राष्ट्रिय

भीड़ ने नाम पूछकर निर्वस्त्र पूरा मोहल्ला घुमाया और कर डाली अंसारी की लिंचिंग

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
भीड़ ने नाम पूछकर निर्वस्त्र पूरा मोहल्ला घुमाया और कर डाली अंसारी की लिंचिंग
मोब लिंचिंग की बढती घटनाओं पर अफ़सोस, ये राजू अंसारी हैं, कल रात 8:00 बजे (19 अप्रैल) ससुराल से वापस घर जा रहा थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने रास्ते में रोकर उसका नाम पूछा मुस्लिम नाम सुनकर असामाजिक तत्वों ने उस पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए और बड़ी बेरहमी से पिटाई की और निर्वस्त्र करके पूरा मोहल्ला घुमाया गया.

बता दें कि पीड़ित राजू अंसारी रामगढ़ जिले (झारखंड) के पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर का रहने वाला था. राजू अंसारी अपने ससुराल हजारीबाग जिले के मिश्राइन मोड़ा गया था. ससुराल में कहा सुनी हो जाने के बाद रात में ही वह अपने ससुराल से निकल गया लगभग 5 – 6 किलोमीटर चलने के बाद जब गिद्दी थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती से गुजर रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया अनजान व्यक्ति का यू रात में ग्रामीण सडकों पर देखना उनके गले के नीचे नही उतरा और कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर युवक को रोक उससे पूछ ताछ करने लगे पूछताछ में संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों को लगा कहीं साजिश के तहत उनके बस्ती में कोरोना संक्रमण फैलाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है. और फिर क्या था सभी मिलकर राजू अंसारी की लिंचिंग शुरु कर दी. बाकी मुझे कुछ नहीं कहना है. सिवाय इसके कि हम लिंचिस्तान के नागरिक नहीं हत्यारे हैं.

जियाउल्लाह सचिव एपीसीआर, झारखंड ने जानकारी साझा की, बताया क झारखंड के रामगढ़ जिले के गिद्दी में बीती रात असामाजिक तत्वों के द्वारा राजू अंसारी पर जानलेवा हमला किया गया वहां के लोगों ने बताया कि उसका सिर्फ इतना कसूर था कि वह 8:00 बजे रात ससुराल से वापस घर जा रहा था कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे रोककर उसका नाम पूछा मुस्लिम नाम सुनकर असामाजिक तत्वों ने उस पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए और बड़ी बेरहमी से पिटाई की और निर्वस्त्र करके पूरा मोहल्ला घुमाया गया यह बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक घटना है राजू अंसारी का ससुराल हैदर नगर पछाड़ी बस्ती गिद्दी ए में है और घर पतरातु जयनगर रामगढ़ का रहने वाला था
एपीसीआर (एसोसिएशन फॉर प्रोटक्शन आफ सिविल राइट्स झारखंड चैप्टर) प्रशासन से यह मांग करती है कि प्रशासन जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों पर F.I.R. कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें

जिस तरह से पिछले कुछ सालों में मॉब लिंचिग की आदत एक खास वर्ग के लोगों को लगी है ,ये सोचने वाली गंभीर बात है ! लोगों में किसी खास समुदाय के लिए अचानक से नफरत नहीं जाग जाता है ! बल्कि उस नफरत को जायज ठहराने के लिये लगातार बातें की जाती है ,तर्क गढ़े जाते हैं! हम ये कह कर चुप हो जाते हैं कि ये तो केवल आभासी नफरत है शोसल मीडिया में इतनी गालियां और आक्रमकता चलती है ! लेकिन ये आक्रामक कब मौका देखकर किसी कमजोर और अकेले लोगों की जान लेकर छोड़ेगी कहना मुश्किल है !

 ———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button