महाराष्ट्रराष्ट्रिय
फडणवीस ने किया राजर्षि शाहू महाराज का अवमान, बहुजनों का फूटा गुस्सा
फडणवीस ने किया राजर्षि शाहू महाराज का अवमान, बहुजनों का फूटा गुस्सा
मुम्बई : आज राजर्षि शाहू महाराज का स्मृतिदिन है । इस अवसर पर देशभर में महाराज को अभिवादन किया जा रहा है । लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस इन्होंने राजर्षि शाहू महाराज को अपने अभिवादन में सामाजिक कार्यकर्ता कहकर उनका अवमान किया । जिसके बाद देशभर से बहुजनों में गुस्से की लहर दिखाई दी । और फडणवीस को द्बारा माफी मांगने की मांग ने तूल पकड़ा है ।
आपको बता दे कि, शाहू महाराज कुलवाड़ीभूषण बहुजन प्रतिपालक शिवाजी महाराज के वंशज है । और वह एक राजा भी थे । जिन्होंने बहुजन समाज के लिए कई ऐसे कार्य किये जिसके लिए शाहू महाराज को इंसाफ पसंद राजा के नाम से भी जाना जाता है । शाहू महाराज इन्होंने कभी भी धार्मिक राजनीति नही की । उन्हें आरक्षण का जनक और वर्ण व्यवस्था का विरोधी और बहुजन समाज के नायक के रूप में भी जाना जाता है । गौरतलब हो के, भारत मे सबसे पहले कुरआन का मराठी अनुवाद करने के लिए उस जमाने मे 25 हजार रुपये खर्च कर कुरआन का मराठी अनुवाद करने वाले महापुरुष के नाम से भी जाना जाता है ।
फडणवीस के इस रवैये को लेकर ट्विटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर उनका निषेध किया जा रहा है । यह बात उनके भी समझ मे आ गयी जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया । और दूसरे ट्वीट में राजर्षि शाहू महाराज का एक वीडियो शेयर किया । इतनी बड़ी गलती और उसके अहसास के बावजूद अभीतक माफी नही मांगी । ऐसी ही हरकतों की वजह से कुछ दिनों से भाजपा नेताओं को ट्रोल का सामना करना पड़रहा है । ऐसे में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने खुद बड़ी गलती की और टिका-टिप्पणी-ट्रोल के धनी हो गए ।
(खबरे, सूचनाएं, लेख हमतक पहुंचाने के लिए इस पते पर ईमेल करे socialdiary121@gmail.com)