अजब गज़बराष्ट्रिय

मेडिकल टीम पर हमला, आरोपियों पर NSA : और दंगाई मीडिया को छूट ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
मेडिकल टीम पर हमला, आरोपियों पर NSA : और दंगाई मीडिया को छूट ?
नई दिल्ली : झूठी और भ्रामक ख़बरें चलाकर मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं के दिलों में नफरत का ज़हर घोलकर, देशभर के लाखो मुसलमानों की ज़िन्दगी खतरे में डालने वाली मीडिया पर भी NSA के तहत कारवाही की मांग की जा रही है. गौरतलब हो क मीडिया द्वारा फलाये गए जहर के बाद देशभर में कई ज़गह मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार, मुसलमानों के साथ सार्वजानिक स्थानों पर पिटाई, मुस्लिमो को गांव में आने से रोक, धर्म पूछकर पिटाई, सार्वजानिक नलों से पानी लेने पर रोक जैसी कई समस्याओं ने जन्म लिया जिसके बाद अबतक तीन लोगन की मौत भी हो चुकी है. इसकी जिम्मेदार मीडिया पर भी NSA के तहत कारवाही की मांग की जा रही है. 

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला, SSP बोले- आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई
खबर हा की, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने इस बात की जानकारी दी।
एसएसपी पाठक ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल टीम के सदस्य चोटिल हुए हैं। यहां पर धारा-144, महामारी कानून और आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन हुआ है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएस) के तहत कार्रवाई होगी।

कोरोना पॉजिटिव सरताज अली की मौत के बाद मृतक मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए मेडिकल टीम और पुलिस बुधवार दोपहर को मुरादाबाद पहुंची थी। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेंस पर हमला कर दिया। इस घटना में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के हाजी नेब वाली मस्जिद के पास की है। मेडिलक टीम और पुलिस पर हमले की सूचना पाकर चार थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बल प्रयोग करके हालात पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

 ——————————— 
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
 ——————————–

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button