मुरादाबाद दंगा : राशन लेने गए मुस्लिमों की पिटाई, मेडिकल कर्मियों की बदतमीज़ी और घमकी

sd24news
4 Min Read
SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network
मुरादाबाद दंगा : राशन लेने गए मुस्लिमों की पिटाई, मेडिकल कर्मियों की बदतमीज़ी और घमकी
लोगों में दहशत का माहौल है ज़्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों के यहाँ जा चुके हैं और नम्बर बंद हैं लोगो को लगता है पुलिस पथरबाज़ी के इल्ज़ाम में जेल में डाल देगी या कोरोना के नाम पर क़ुरएन्टीन सेंटर में जहाँ उन्हें कोई देखने वाला भी नही होगा। 

पत्रकार Waqi Rasheed से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा लगता है विवाद खड़ा किया जा रहा है
1.मुरादाबाद के नवाबपुरा में पुलिस से विवाद हुआ मुहल्ले वालो का कहना था कि जिनकी मौत कोरोना से हुई है इस बात को उनके घर वालो से 1 दिन क्यों छुपाया, मेडिकल कर्मियों ने बहुत बदतमीज़ी से बात की और घमकी दी कि पूरे मुहल्ले को अंदर करवा देंगे, इसके बाद मुहल्ले वालो ने मेडिकल टीम से कहा कि आप सैंपल ले जाइए अगर ये लोग पोसिटिव है तो इन्हें ले जाना तब तक ये लोग घर मे बंद रहेंगे लेकिन इस बात पर मेडिकल टीम राज़ी नही हुई और गुस्सा करने लगी।

मुहल्ले के लोगो ने ये भी कहा की लड़कियां साथ हैं हम पहले आला अधिकारी से बात करेंगे फिर भेजेंगे इस पर भी टीम राज़ी नही हुई. विवाद को जबरदस्ती बढ़ाया गया और वही हुआ जो कुछ लोग करवाना चाहते थे ताकि मुंबई के हज़ारो मज़दूरों की ख़बर दब सके. कुछ लोगो का कहना है उसी इलाके के घोसी बिरादरी के लोगो ने पथराव शुरू कर दिया (लेकिन वीडियो में वो लोग नहो दिख रहे) और अब पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

2. आज मुरादाबाद के पीरज़ादे में बरवालान निवासी सुभान पुत्र इमदाद थाना कटघर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले डिप्टी साहब के मंदिर के पास राशन के लिए आरिफ ज़ाकिर की दुकान से राशन लेने गया दो महीने पहले दिल का ऑपरेशन हुआ है लिहाजा वज़न उठा नहीं सकता और लाइन में ज़्यादा देर खड़ा नहीं हो सकते इस लिए दस साल की बेटी को साथ ले गया ताकि उसे लाइन में खड़ा कर दे दुकानदार ने कहा आप कल आना आज आपको राशन नहीं मिलेगा तो वह मायूस होकर घर के लिए चला ही था कि कटघर थाने के दो पुलिस वालों ने उसपर व उसकी दस साल की बेटी पर लाठियां बरसा दी दोनों के जिस्म पर बर्बरता के निशान है
लोगों में दहशत का माहौल है ज़्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों के यहाँ जा चुके हैं और नम्बर बंद हैं लोगो को लगता है पुलिस पथरबाज़ी के इल्ज़ाम में जेल में डाल देगी या कोरोना के नाम पर क़ुरएन्टीन सेंटर में जहाँ उन्हें कोई देखने वाला भी नही होगा। शासन प्रशासन से अपील है कि शहर के गणमान्य लोगों के साथ मिल कर इस समस्या का समाधान करे। इंडिया आबाद रहे
-Waqi Rasheed

 ——————————— 
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
 ——————————–

Share This Article
Leave a comment