राष्ट्रिय
काशी काव्य संगम द्वारा आयोजित ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न
SD24 News Network
काशी काव्य संगम द्वारा आयोजित ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न
वाराणसी : रविवार को काशी काव्य संगम की ऑनलाइन मुशायरा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि कवि राम नरेश नरेश व अध्यक्षता कर रहे शाइर महेंद्र अलंकार ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया । मंच का संचालन का दायित्व शिव प्रकाश साहित्य व विभा तिवारी ने बहुत ही रोचक ढंग से निभाया । इस मुशायरा में उत्तर प्रदेश के 36 कवियों ने ऑनलाइन ऑडिओ -वीडियो माध्यम से समसामयिक घटनाओं से लेकर नई कविताओं व ग़ज़लों की बेहद शानदार हृदय को सराबोर करती काव्य पाठ हुआ ।
ऑनलाइन कविसम्मेलन में भाग लेने वाले कवि एवं कवियत्रियों के नाम अख़लाक़ भारतीय अध्यक्ष काशी काव्य संगम, अतहर बनारसी, आलोक सिंह बेताब, सूर्यदीप कुशवाहा, एस ए सिद्दीकी, मणि बेन द्विवेदी, करुणा सिंह, डॉ नसीमा निशा, झरना मुखर्जी, ओमप्रकाश चंचल, अश्क चिरैयाकोटी, मनोज कुमार मिश्र, विकाश चतुर्वेदी, हिमांशु कुशवाहा, मुदिता पाण्डेय, पल्लवी पाण्डेय, धीरज प्रताप, दीपक, सिंधुसुता सृष्टि, मयंक मणि दुबे, बिपिन कुमार चौधरी, शशि रंजन, विनय सिद्धार्थ, अमृत प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, आशुतोष पाल, राकेश राज, अनुरंजन, विजय शंकर यादव, कृष्ण चन्द्र कश्यप, सतीश मिश्रा, रुपेश कुमार हैं.काशी काव्य संगम के संरक्षक आलोक सिंह ने सभी कवियों का आभार जताया ।
(SD24 News Network के साथ निशुल्क पत्रकारिता का मौका, ईच्छुक हमे लिखे socialdiary121@gmail.com अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे)