Current Affairsराष्ट्रिय
“हमारी बोली लगती है, जहां ज्यादा पैसा मिलता है हम वही खबरे चलाते है” -सुधीर चौधरी
SD24 News Network
पत्रकारिता जिम्मेदारी का काम है किसी भी खबर को दर्शकों और पाठकों तक पहुचाने से पहले पत्रकार और मीडिया संस्थान की ये जिम्मेदारी होती है कि वो उस खबर की प्रमाणिकता की जांच कर ले और केवल प्रामाणिक खबरे ही दर्शकों तक पहुचाए लेकिन अफसोस कि कोरोना को इन घटिया मीडिया संस्थानों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने का जरिया बना रखा है । इस वक़्त जब उन्हें जिम्मेदारी के साथ जनता को तमाम अफवाहों और झूठी खबरों से सावधान करना चाहिए ये बड़े बड़े न्यूज़ चैनल और अखबार ही अपने दर्शकों और पाठकों को झूठ परोस रहे है । इनकी हरकतों से जहा मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने लगे है ।
वही इस कठिन समय मे पुलिस का काम भी बढ़ गया है । पुलिस पर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ साथ मीडिया द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को बेनकाब करने का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ गया है । सहारनपुर पुलिस के बाद अब फिरोजाबाद पुलिस ने भी जी न्यूज नाम के एक बड़े न्यूज़ चैनल को चेतावनी जारी की है ।
(SD24 News Network के साथ निशुल्क पत्रकारिता का मौका, ईच्छुक हमे लिखे socialdiary121@gmail.com अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे)
जी न्यूज़ वाले सुधीर चौधरी को कौन नहीं जानता ? उनका एक विडियो वायरल हो रहा है । कब का है और कहाँ का है इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है । लेकिन वो इस विडियो में खुद का DNA करा रहे है । सच कह रहे है, सुधीर चौधरी कहते है “हमारी बोली लगती है, हम वही खबरे चलाते है जिससे हमको ज्यादा पैसा मिलता है” यानी बात साफ़ है । मीडिया अब मीडिया नहीं रहा धंदा बन चुका है । सुधीर चौधरी ने मीडिया की सारी पोल खोलकर रख दी, आप खुद देखिये विडियो उन्होंने आगे क्या लक्या कहा ।
Szpiegowskie telefonu – Ukryta aplikacja śledząca, która rejestruje lokalizację, SMS-y, dźwięk rozmów, WhatsApp, Facebook, zdjęcie, kamerę, aktywność w Internecie. Najlepsze do kontroli rodzicielskiej i monitorowania pracowników. Szpiegowskie Telefonu za Darmo – Oprogramowanie Monitorujące Online.