Connect with us

राष्ट्रिय

BJP नेता के बेटे पर रेप का आरोप, गर्भवती पीड़िता को कोर्ट ने दी सुरक्षा

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
BJP नेता के बेटे पर रेप का आरोप, गर्भवती पीड़िता को कोर्ट ने दी सुरक्षा
नई दिल्ली. Haryana Government में पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेंदर बरवाला  के बेटे प्रशांत बरवाला के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाले पीड़िता की शिकायत के बाद Delhi High court ने उसे सुरक्षा मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं.



पीड़िता ने कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ शिकायत के बाद से उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, वो डरी हुई है और उसे जान का खतरा है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए पीड़िता को सुरक्षा प्रदान किए जाने के निर्देश के साथ ही उसका DNA Test कराने को भी कहा है.



पीड़िता के आरोप
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंदर बरवाला के बेटे प्रशांत बरवाला के खिलाफ दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में पीड़िता ने 6 जून को बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिलने लगी.



लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि भाजपा नेता के बेटे ने शादी करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ लक्ष्मी नगर इलाके में रेप किया, जिसके बाद फरवरी माह में वह गर्भवती हो गई. जिसके के बाद जबरन उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया.



साथ ही मामले को दबाने के लिए उसके बैंक खाते में 50 हजार रुपये भेजे गए. पीड़िता का कहना है कि प्रशांत बरवाला ने अपने दोस्त से उसे जान से मारने की धमकी भी दिलवाई. पीड़िता ने 6 जून को लक्ष्मी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.



मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता 2017 से ही एक दूसरे के संपर्क में थे. आरोपी के पिता सुरेंद्र बरवाला 1998 और 1999 में हिसार से इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं. वे जींद से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए.



फिलहाल पीड़िता गर्भवती है उसके मुताबिक उस पर गर्भपात कराने का भी दबाव बनाया जा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद उसे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने पीड़िता का डीएनए टेस्ट भी कराने का आदेश दिया है.



बता दें कि पीड़िता ने अपनी याचिका में सुरक्षा और डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी. महिला का आरोप है कि प्रशांत बरनाला ने उसे गर्भपात कराने का पहले प्रलोभन दिया लेकिन स्वीकार न करने के बाद धमकियां दी जा रही हैं.


Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *