Connect with us

राष्ट्रिय

कॉन्स्टेबल सुनीता यादव का इस्तीफा नामंजूर, मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
कॉन्स्टेबल सुनीता यादव का इस्तीफा नामंजूर मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार
सूरत। गुजरात में सूरत की महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव से हुई तीखी बहस के मामले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रकाश के साथ उसके दो दोस्तों को भी पकड़ा है। इस संबंध में बताते हुए ए-डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त सी.के. पटेल ने कहा कि प्रकाश कानाणी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है।




सी.के. पटेल ने यह भी कहा कि, ‘सुनीता यादव का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। वो खुद इस्तीफा देना चाहती थी। शुक्रवार रात की घटना के बाद से विभागीय जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’ सुनीता के आरोप हैं कि, पुलिस सिस्टम भ्रष्ट हो गया और और नेताओं की गुलामी करने लगा है। सुनीता ने सोमवार को कहा कि, ”कुछ पुलिस कर्मचारियों ने जी भरकर नेताओं की गुलामी की है.. क्योंकि स्वाभिमान और वर्दी की रक्षा से ज़्यादा पैसा प्यारा था और उसी कमजोर और भ्रष्ट सिस्टम के कारण नेता आज कुछ अच्छे कर्मचारियों को भी एक नाप-तोल रहे हैं। लेकिन हम झुकने वालों में से नहीं।”




इधर, सुनीता से बहस करने वाले प्रकाश कानाणी ने बयान दिया कि, ‘मैंने उस महिला पुलिसकर्मी से कोई खराब बर्ताव नहीं किया था। मैं अपने दोस्तों की मदद करने वहां गया था और उस कॉन्स्टेबल के साथ भी आदरपूर्वक बात कर रहा था।’
वहीं प्रकाश के पिता एवं मंत्री कानाणी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में वह अधिक कुछ नहीं कहना चाहते। पर उन्होंने वीडियो में देखा था कि महिला पुलिसकर्मी मेरे बेटे साथ बदसलूकी कर रही है।’




संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार की रात की घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, सुनीता की कुछ युवकों से बहस हो रही है। वहां सुनीता ने प्रकाश की गाड़ी पर लिखा विधायक का बोर्ड हटवा दिया था। बाद में कर्फ्यू उल्लंघन के लिए जमकर फटकार लगाने लगी।


Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *