अंतरराष्ट्रीय

ऐ काश…..! भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा होता …..

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
ऐ काश…..! भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा होता …..
नई दिल्ली : दुनिया मे अक्सर जगह सीमा को लेकर विवाद है । जैसे भारत, पाकिस्तान, नेपाल, चीन वगैरह । ऐसी कई जगह है जहां सीमा के लिए विवाद है । पर दुनिया मे ऐसे भी देश है जहां विवाद नाम की कोई चीज है ही नही । जैसे पड़ोस के घर को एक सीमा होती है । दीवार बंधी जाती है । लेकिन इन देशों की सीमाओं पर तो दीवार है ना तार कंपाउंड । फिरभी कभी विवाद नही होता ।
ये महिला और पुरुष दो अलग-अलग देशों की जमीन पर खड़े है। नीचे जमीन पर जो लाईन लगाई गई है वो दो देशों को बांटती है । एक तरफ बेल्जियम और दूसरी तरफ नीदरलैण्ड है । और ऐसा एक जगह नहीं है । पूरे यूरोपियन यूनियन के अधिकांश देशों की सीमाएँ ऐसे ही है ।
दुनिया में मशहूर शहर जेनेवा स्विटजरलैण्ड में है, जो फ्रांस की सीमा पर है । स्विटजरलैण्ड जेनेवा खाने पीने और रहने के लिए फ्रांस से काफी महंगा है । जो लोग घुमने जातें है वो जिनेवा घुमते-फिरते है, और खाना व रहना फ्रांस में करते है ।
बस्ती मिली हुई है । न कोई चैक पोस्ट और न ही बार्डर पर पुलिस है । काश भारतीय उप महाद्वीप में ऐसा होता ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button