राष्ट्रिय

लोग बोले लाल आंख में पीलिया हुआ, अब बनेंगे “शांतिदूत”

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
 Nitin Gadkari ने कहा कि भारत की पाकिस्तान या चीन की जमीन में कोई रुचि नहीं लेकिन वह शांति और मित्रता चाहता है. लोग बोले लाल आंख में पीलिया हुआ, अब बनेंगे “शांतिदूत”



Ahmedabad: केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता Nitin Gadkari ने कहा कि India की Pakistan या China की जमीन में कोई रुचि नहीं लेकिन वह शांति और मित्रता चाहता है. Gujrat में ‘जन संवाद’ नाम से आयोजित डिजिटल रैली को Maharshtra के Nagpur से संबोधित करते हुए Nitin Gadkari ने कहा कि Bharat शांति और अहिंसा में विश्वास करता है और वह विस्तारवादी बनकर मजबूत नहीं बनना चाहता. उन्होंने कहा, ‘India ने भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों की जमीन कभी हथियाने की कोशिश नहीं की.’



उन्होंने कहा, ‘India की Pakistan या China की जमीन नहीं चाहता. Bharat शांति, मित्रता और प्रेम चाहता है और पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करना चाहता है.’ Nitin Gadkari की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पूर्वी लद्दाख से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर Bharat और China के बीच तनातनी का माहौल है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बारे में बात करते हुए Nitin Gadkari ने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मुद्दों से निपटते हुए देश में शांति स्थापित करना है.



Nitin Gadkari ने कहा, ‘हम पाकिस्तान या चीन की जमीन नहीं चाहते. हम केवल शांति, मित्रता, प्रेम चाहते हैं और मिलकर काम करना चाहते हैं.’ सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा, क्योंकि भारत और दुनिया के वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां तक मुझे सूचना मिली है, मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि जल्द ही टीका विकसित कर लिया जाएगा. एक बार टीका विकसित होने के बाद हमें इस संकट का डर नहीं होगा.’ 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button