SD24 News Network
Important : Corona Virus क्या है, कब से है, और कैसे फैलता है ?
Corona Virus को Family ऑफ Virus भी कहा जाता है क्योंकि ये 200 से ज्यादा Virus का ग्रुप है । असल में हमें होने वाली सर्दी जुखाम भी एक तरह से Corona Virus ही है । इसे ये नाम सन् 1960 के मध्य में दिया गया । इसकी कई किस्में हैं जैसे कि ये पहले सर्च किए गए Virus के नाम
1 Alpha Corona Viruses 229E
2 Beta Corona Viruses NL63
3 Beta Corona Viruses OC43
4 Beta Corona Viruses HKUL
5 Beta Corona Viruses SARS-CoV
6 Beta Corona Viruses MERS-CoV
लेकिन 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान शहर में एक नए Virus की पृष्टि की गई जिसका नाम है Navel corona virus, ये एक नया टाइप का वायरस है और सबसे बड़ी बात के आज से पहले इंसान में इस तरह का कोई Virus कभी नहीं पाया गया ।
कैसे फैलता है Corona Virus?
ये किसी संक्रमित रोग की तरह बहुत जल्दी फैलता है जैसे अगर आप किसी Infected के virus के संपर्क में आए और फिर आपका हाथ आपके नाक, आंख या मुंह के संपर्क में आया, आते ही ये आपकी Body में प्रवेश कर जाएगा ।
कितना खतरनाक है Corona Virus?
काफी हद तक हां क्योंकि ये सर्दी में होने वाली Common बीमारियों को भी खतरनाक स्थिति में ले जाता है । एक बार बॉडी में इंटर होने के बाद इस Virus के जो सेल्स हैं वो बहुत तेजी से Duplicate होकर पूरी बॉडी में फेल जाते हैं । इस Virus के शुरू में कुछ भी पता नहीं चलता लेकिन बाद में छींकना, खांसना और सांस में दिक्कत ज्यादा होने लगती है । इस Virus की सबसे बड़ी Problem ये है के ये हमारे शरीर में मौजूद White blood cells पे अटैक करता है यानी हमारे शरीर में जो रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है उसे खत्म करता है ऐसे में और कई तरह के रोग शरीर में आसानी से होने लगते हैं ।
Corona Virus बचाव या उपाय क्या हैं ?
अगर आपको लगातार खांसी, जुकाम, सरदर्द या कफ जैसी समस्या है तो अपना Laboratory test करवाएं । टेस्ट की रिपोर्ट से ही Virus के होने या ना होने की पृष्टि हो सकेगी । CDC (Center of Disease Control and Prevention) ने कुछ सेफ्टी टिप्स दिए हैं आप हमेशा मास्क लगाकर रखें क्योंकि ये Virus हवा के जरिए ज्यादा फेल रहा है । अपने हाथ को बार बार धोओ । धुले हाथों से मुंह में पानी डालकर कुल्ला करो । नाक में पानी चढाके साफ करें । पूरे चेहरे को अच्छी तरह धोओ और पैरों को भी तलवे समेत अच्छी तरह धोओ ।