Connect with us

राष्ट्रिय

बारिश कम होने के बावजूद आज़मगढ़ में बाढ़ की स्थिति गंभीर – रिहाई मंच

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
रिहाई मंच ने आज़मगढ़ के बाढ़ क्षेत्रों का किया दौरा बारिश कम होने के बावजूद आज़मगढ़ में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रिहाई मंच के साथियों और समर्थकों से मिल सूचनाएं भयावह दृश्य प्रस्तुत करती हैं। सगड़ी और लाटघाट क्षेत्र में खासकर स्थिति बहुत खराब है।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
रिहाई मंच के बाकेलाल यादव, जोगिंदर प्रधान, टाइगर यादव, गोलू यादव ने सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरईपुर, लाड़ और लूचुई गांवों का दौरा किया। केवल इन्हीं तीन गांवों में बारिश और जलजमाव के कारण 50 से अधिक माकन गिर पाए गए।
रिहाई मंच के साथियों-सहयोगियों से गुज़ारिश है कि बाढ़ और जलजमाव के कारण हो रही दिक्कतों पर नज़र रखें। प्रशासन, संगठन और स्थानीय इकाई को सूचित करें। कई गांवों के घरों में पानी भर जाने के कारण भोजन और रिहाइश की दिक्कतों को देखते हुए राहत कार्य के लिए सही सूचनाओं का होना आवश्यक है।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
बाढ़ का पानी जहां घरों में दो फुट, तीन फुट तक आ गया है, राशन भीग गया है,खाना बनाने, खाने की जगह नहीं बची है उनकी सहायता के लिए स्थानीय साथियों से गुजारिश है। गांव के जागरूक नागरिकों, प्रधान, बीडीसी और अन्य जनप्रतिनधियों से अपील है कि वे प्रशासन को हालात से अवगत कराएं और प्रशासन से अनुरोध है कि हेल्पलाइन नम्बर जारी करें।
मसिहुद्दीन संजरी, सलीम दाउदी, विनोद यादव, तारिक शफीक, बाकेलाल यादव, शाह आलम शेरवानी, अवधेश यादव, मोहम्मद अकरम, गुलाम अम्बिया.
9455571488, 9453992309, 9935492703, 7379820853, 9452800752

Loading…


Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *