Connect with us

राष्ट्रिय

मीडिया हाउस से अकेले भिड़ रहीं फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा कथित संपादकों का नकाब उतार कर रहेंगी।

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
4 जुलाई को मैंने लिखा था मीडिया हाउस से अकेले भिड़ रहीं टीएमसी की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा कथित संपादकों का नकाब उतार कर रहेंगी। महुआ मोइत्रा बिल्कुल वहीं कर रही हैं। जी न्यूज के डीएनए वाले सुधीर चौधरी ने संसद में दी गई महुआ की स्पीच को चोरी का करार दिया था, मार्टिन लॉन्गमैन के भाषण का ‘कॉपी-पेस्ट’ कहा था। जिसका महुआ ने जोरदार तरीके से प्रतिकार किया था। खुद मार्टिन लॉन्गमैन ने भी इसमें महुआ का साथ दिया था, और सुधीर को झूठा बताया था। महुआ मोइत्रा ने इसके ठीक अगले दिन संसद में इस मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया था जिसे ताजा – ताजा स्पीकर बनें किसी बिड़ला साहब ने अस्वीकार कर दिया था। लेकिन महुआ ने उस लड़ाई को वहीं छोड़ने के बजाय इसे आगे ले गईं और सुधीर चौधरी पर मानहानि का केस ठोंक दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति परेवा ने इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है. मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी. उस दिन मोइत्रा का बयान रिकार्ड किया जाएगा. गोदी मीडिया से गोदी मीडिया के पालतू पत्रकारों, कथित मालिकों, संपादकों से इसी तर्ज पर लड़ने की जरूरत है। दूसरे नेताओं को महुआ मोइत्रा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Vikram Singh Chauhan
‘फ़ासीवाद के 7 लक्षण’ विवाद पर सांसद महुआ मोइत्रा ने अब ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ सुधीर चौधरी के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दायर कराया है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति परेवा ने 20 जुलाई के लिए इस मामले को सूचीबद्ध किया है। उसी दिन महुआ मोइत्रा का बयान दर्ज किया जाएगा। बता दें कि यह मामला 25 जून को तृणमूल कांग्रेस की पहली बार चुनी गई सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में दिए भाषण से जुड़ा है। उन्होंने अपने पहले ही भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर ज़बरदस्त हमला करते हुए उसे फ़ासीवाद से जोड़ा था और फ़ासीवाद के सात लक्षण गिनाए थे। मोइत्रा द्वारा ज़िक्र किए गए इन सात लक्षणों को लेकर सुधीर चौधरी ने टीवी पर एक कार्यक्रम कर ‘प्लैग्यराइज़’ यानी दूसरे के ग्रंथ में से चोरी करने का आरोप लगाया था। हालाँकि इसके लेखक ने इसे ग्रंथ से चोरी जैसे आरोपों से इनकार किया था। बता दें कि मोइत्रा ने संसद में अपने भाषण में उस लाइन और उसके लेखक के नाम का ज़िक्र भी किया था।
इस घटनाक्रम के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस नेता व सांसद महुआ मोइत्रा और सुधीर चौधरी के बीच तल्खी बढ़ी हुई है। अब मोइत्रा के लिए अपील करते हुए अधिवक्ता शादान फरसाट के साथ अधिवक्ता आदित पुजारी ने कहा कि उनका भाषण संयुक्त राज्य अमेरिका के संग्रहालय में एक होलोकॉस्ट पोस्टर से प्रेरित था। बता दें कि पोस्टर में प्रारंभिक फासीवाद के 14 लक्षण थे। सांसद ने इसमें से 7 लक्षणों का ज़िक्र भारत के संदर्भ में किया था। उनके इस भाषण की देश-विदेश में काफ़ी चर्चा रही।
मजिस्ट्रेट के सामने वकील ने कहा कि मोइत्रा ने स्पष्ट रूप से स्रोत की जानकारी दी थी और कहा था कि संकेत उक्त पोस्टर से लिए गए थे। हालाँकि, सुधीर चौधरी ने एक प्रसारण चलाया जिसमें कहा गया था कि महुआ मोइत्रा ने संसद में ‘घृणा से भरे भाषण’ दिया। अपने प्रसारण में चौधरी ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा के विचार उनके ख़ुद के नहीं थे, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संदर्भ में मार्टिन लांगमैन द्वारा लिखे गए एक लेख से ‘कॉपी-पेस्ट’ किए गए थे। इस आरोप के बाद मोइत्रा ने संंसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया था, हालाँकि इस पर कार्रवाई नहीं हुई थी।
क्या कहा था मोइत्रा ने?
सांसद ने 25 जून को अमेरिकी होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम के बाहर लगे पोस्टर की चर्चा की थी, जिस पर फ़ासीवाद के सभी लक्षण लिखे हुए हैं। उन्होंने इसके साथ ही पूछा, ‘हमें यह तय करना होगा कि हम इतिहास के किस तरफ होना चाहते हैं-उस तरफ जो संविधान की रक्षा करता है या उस तरफ जो संविधान को ख़त्म कर देना चाहता है।’ 
उन्होंने तीखे तंज के साथ कहा कि ‘आप यह कह सकते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं और सरकार ऐसा भारतीय साम्राज्य बनाना चाहती है जिसमें सूरज कभी नहीं डूबेगा, लेकिन आप खोलने पर पाएँगे कि देश के टुकड़े-टुकड़े होने के लक्षण दिख रहे हैं।’
मोइत्रा ने गिनाए थे फ़ासीवाद के 7 लक्षण
महुआ मोइत्रा ने फ़ासीवाद के जो 7 लक्षण गिनाए थे, उनमें प्रमुख हैं- दिखावे का राष्ट्रवाद जो देश के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करता हो, मानवाधिकारों के प्रति ज़बरदस्त नफ़रत, असहमति को दबाना, संचार माध्यमों पर नियंत्रण, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अत्यधिक मोह और धर्म व सरकार का गठजोड़। 
उन्होंने कहा था कि ‘दिखावे का, संकीर्ण और विदेश से घृणा करने वाला राष्ट्रवाद निर्णय करने की वासना है, एक होने की इच्छा नहीं।’ उन्होंने असम के नागरिक रजिस्टर के बारे में नाम लिए बगैर नरेंद्र मोेदी और स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा, जिस देश में मंत्री गण यह सर्टिफ़िकेट नहीं दिखा सकते कि वे किस कॉलेज से पास हुए हैं, वहाँ ग़रीब और वंचित लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे यह साबित करें कि वे इसी देश में रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि पहलू ख़ान से लेकर झारखंड की ताज़ा घटना तक देश में नफ़रत की वजह से होने वाले अपराध लगातार बढ़े हैं। उन्होंने कहा था, नफ़रत की वजह से होने वाले अपराध साल 2014 और 2019 के बीच अपराध दस गुण बढ़े हैं। यह तो ई-कॉमर्स स्टार्ट अप की तरह लगता है। देश में ऐसे लोग हैं जो इस तरह के अपराध को आगे बढ़ा रहे हैं।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *