राष्ट्रिय
Aurangzeb के बाद जावेद अहमद की अतंकवादियो ने की हत्या, जावेद को सलाम
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की हत्या कर दी। उन्हें आतंकियों ने अगवा कर लिया था। पुलिसकर्मी डार का शव कुलगाम के परिवान में मिला। कुछ ही दिन पहले आतंकियों ने सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की भी अपहरण कर हत्या कर दी।
खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल जावेद अहमद डार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तैनात थे। गुरुवार को शोपियां में एक मेडिकल स्टोर के पास से आतंकियों ने डार का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही उन्हें छुड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया था। सुरक्षा बल आतंकियों तक पहुंच पाते इससे पहले ही आतंकियों ने जावेद अहमद डार की हत्या कर दी। उनका शव कुलगाम के परिवान में मिला। उनके शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं।
लगभग एक महीने में यह दूसरी वारदात है जब आतंकियों ने सेना या पुलिस के जवान को निशाना बनाया है। बताते दें कि पिछले महीने आतंकियों ने सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की भी अगवा कर हत्या कर दी थी। औरंगजेब ईद की छुट्टियों में अपने घर जा रहे थे।
Continue Reading