Connect with us

राष्ट्रिय

पढ़ती, लिखती ,लड़ती और जोर से बोलती, बेटियों से इनको बहुत डर लगता है ।। Afreen Fatima

Published

on

पढ़ती, लिखती ,लड़ती और जोर से बोलती, बेटियों से इनको बहुत डर लगता है.

SD24 News Network –

पढ़ती, लिखती ,लड़ती और जोर से बोलती, बेटियों से इनको बहुत डर लगता है ।।
आफरीन फातिमा ने और उनके परिवार ने हमारी चुप्पी और मूक सहमति की कीमत चुकाई है.
इसलिए मोर्चे पर गिन लो मुसलमानों तुम्हारे साथ इधर से गिनती के ही लोग हैं. अडिग है, मरेंगे, लड़ेंगे पर साथ में. 

जिन लिजलिजे और चिपचिपे छद्म सेकुलर के भरोसे तुम थे उन लोगों ने अपनी केंचुली उतार फेंकी है. 
उधर तुम ही तुम हो. और तुम्हारा ईमान है. जज्बाती होना तुम्हारा गुनाह है, इस गुनाह को भुना रहे हैं बारी-बारी से सत्ता के ठेकेदार. 
बंद करो इन लोगों के लिए इफ्तार पार्टी जैसी चीजें. पढ़ाओ बेटियों को आफरीन की तरह. आफरीन फातिमा सिर्फ आपकी बेटी, बहन नहीं हमारी भी हैं. जोर से और बहुत जोर से आफरीन फातिमा जिंदाबाद. भारत पर राज करेंगी एक दिन सत्ता से संघर्ष करतीं आफरीन जैसी इस देश की बेटियां.
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *