राष्ट्रिय

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संकल्प पत्र से बढ़ी मुस्लिम समुदाय में जागरूकता

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संकल्प पत्र से बढ़ी मुस्लिम समुदाय में जागरूकता

SD24 News Network – कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संकल्प पत्र से बढ़ी मुस्लिम समुदाय में जागरूकता

लखनऊ : 8 अक्टूबर 2021 – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विगत 3 सप्ताह से आयोजित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रदेश भर की सभी जुमा मस्जिदों में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/शहर चेयरमैन द्वारा संकल्प पत्र वितरण किया गया !
अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विगत 24 सितम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को विधानसभा वार जुमा मस्जिदों में 16 सूत्रीय संकल्प पत्र का वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है प्रदेश भर से मिली सूचना के आधार पर मुस्लिम वर्ग में अत्यधिक जागरूकता हो रही है साथ ही मुस्लिम समुदाय समाजवादी पार्टी की मुस्लिम विरोधी छवि को भी जान चुका है
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संकल्प पत्र से बढ़ी मुस्लिम समुदाय में जागरूकता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में विधानसभा वार प्रत्येक शुक्रवार को जुमा मस्जिदों में संकल्प पत्र का वितरण किया जा रहा है इस कार्यक्रम द्वारा 1 माह में 25 लाख लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य है और विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग कांग्रेस के 16 सूत्रीय संकल्प पत्र से बहुत प्रभावित होकर सपा की छल कपट की राजनीति को समझ चुका है 

कार्यक्रम को और अधिक गति देने के लिए प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि विभाग के सभी पदाधिकारियों से जल्द ही वार्ता कर के इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने बताया कि आज संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम का समस्त जनपदों में आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रदेश पदाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र ज़िला शहर चेयरमैन के साथ वितरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से किया
अल्पसंख्यक विभाग की आगामी बैठक मे उक्त कार्यक्रम को और गतिशील बनाने के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने दी

Show More

2 Comments

  1. Oprogramowanie do monitorowania telefonów komórkowych CellSpy jest bardzo bezpiecznym i kompletnym narzędziem, najlepszym wyborem do efektywnego monitorowania telefonów komórkowych. Aplikacja może monitorować różne typy wiadomości, takie jak SMS, e-mail i aplikacje do czatu, takie jak Snapchat, Facebook, Viber i Skype. Możesz wyświetlić całą zawartość urządzenia docelowego: lokalizację GPS, zdjęcia, filmy i historię przeglądania, dane wejściowe z klawiatury itp.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button