राष्ट्रिय

हनुमान गढ़ी गुफा में साधु और साध्वी बेहोशी की हालत में मिले

हनुमान गढ़ी गुफा में साधु और साध्वी बेहोशी की हालत में मिले

SD24 News Network
– हनुमान गढ़ी गुफा में साधु और साध्वी बेहोशी की हालत में मिले

बटेश्वर स्थित हनुमान गढ़ी पर गुफा में साधु और साध्वी बेहोशी की हालत में पड़े मिले है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, हालत नाजुक होने पर दोनों को आगरा भेज दिया गया।
बटेश्वर की हनुमान गढ़ी पर करीब 40 आश्रम है। यहां कुछ साधु-साध्वी गुफा बना कर रह रहे है। उन्हीं में साधु पूरन दास उम्र करीब 65 व साध्वी मल्ला उम्र करीब 60 साल कई साल से एक साथ रह रहे है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे तक नहीं जागने पर पास में ही रहने वाले कालीचरन गुफा में गए तो अंदर पूरन दास बेहोश पड़े थे, वहीं साध्वी अ‌र्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ी थीं। 




जानकारी पर बाह पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों को सीएचसी बाह में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर आगरा भेजा है। अ‌र्द्ध बेहोशी की हालत में साध्वी मल्ला ने बताया रात्रि को चाय का सेवन किया था। अचानक तबीयत खराब हो गई है। एसएचओ विनोद कुमार का कहना है। होश में आने व मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। छात्र लापता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज




जागरण टीम: थाना क्षेत्र स्थित रामकृष्ण कालोनी का रहने वाला छात्र रविवार से लापता है। छात्र के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।




रामकृष्ण कालोनी निवासी पवन कुमार का छोटा पुत्र अर्चित कक्षा नौ का छात्र है। वह रविवार शाम को घर से बाहर गया था। इसके बाद लौटा नहीं। स्वजन ने उसकी सभी जगह तलाश की पर कोई पता नहीं चला।




Show More

One Comment

  1. It is very difficult to read other people’s e-mails on the computer without knowing the password. But even though Gmail has high security, people know how to secretly hack into Gmail account. We will share some articles about cracking Gmail, hacking any Gmail account secretly without knowing a word.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button