Current AffairsGKराष्ट्रिय

भारत की प्रसिद्ध महिलाओं के नाम और उपलब्धियां

Find out the names and achievements of famous women of India

SD24 News Network – भारत की प्रसिद्ध महिलाओं के नाम और उपलब्धियां

Find out the names and achievements of famous women of India
जहां हम भारत की प्रथम सक्सेज महिलाओं के रूप में प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रथम मिस यूनिवर्स सुस्मिता सेन, प्रथम विश्व सुन्दरी रीता फारिया, प्रथम महिला चिकित्सक कादम्बिनि गांगुली, प्रथम महिला पायलट सुषमा, प्रथम महिला एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली कमलजीत सिंधु, प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली डायना इदुल, प्रथम सर्वोच्‍च न्‍यायालय महिला न्‍यायाधीश मीरा साहिब फातिमा बीबी और प्रथम उच्‍च न्‍यायालय महिला न्‍यायाधीश लीला सेठ, प्रथम महिला अधिवक्ता रेगिना गुहा, प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी, प्रथम नोबेल पुरस्‍कार विजेता मदर टेरेसा, प्रथम फिल्‍म अभिनेत्री देविका रानी, प्रथम महिला सांसद राधाबाई सुबारायन, प्रथम दलित महिला मुख्‍यमंत्री मायावती, प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी, प्रथम भारतीय वायु सेना महिला पायलट हरिता कौर देओल, प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रथम हिमालयी पर्वतारोही बछेंद्री पाल, प्रथम भारत रत्न इंदिरा गाँधी, पहली महिला ग्रैंड मास्टर भाग्यश्री थिप्से आदि का नाम लेते हैं, वर्तमान में भी तीस ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में शिखर पर हैं।
Find out the names and achievements of famous women of India
आज भी अनेक भारतीय महिलाएँ पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश की प्रगति में भागीदार बन रही हैं। उनका कार्यक्षेत्र कार्पोरेट सेक्टर हो या खेल, फिल्म हो या राजनीति, साहित्य हो या पत्रकारिता। आइए उनसे संक्षिप्ततः परिचित हो लेते हैं। नैना लाल किदवई विदेशी बैंकों द्वारा भारत में निवेश कराने वाली पहली भारतीय महिला हैं। बैंकिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ‘एचएसबीसी’ (हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कोरपोरेशन लिमिटेड) की भारत प्रमुख और डायरेक्टर हैं।
Find out the names and achievements of famous women of India
शिमला से स्कूली शिक्षा और दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद नैना लाल किदवई ने ‘हावर्ड बिजनेस स्कूल’ से एमबीए किया। सन् 1982 में ‘स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक’ से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कुछ दिन ‘मोर्गन स्टेनले बैंक’ में काम किया और फिर एचएसबीसी से जुड़ गईं। चेन्नई में जन्मी इंदिरा नूयी ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से साइंस में डिग्री की और आईआईएम कलकत्ता से एमबीए किया। इस समय दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य कंपनी पेप्सीको की अध्यक्ष हैं। 
Find out the names and achievements of famous women of India
देश के बड़े और पुराने औद्योगिक घराने बिड़ला परिवार से संबंध रखने वाली हिन्दुस्तान टाइम्स समूह की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया 1986 में हिन्दुस्तान समूह से जुड़ीं थी और तब वे भारत में किसी राष्ट्रीय समाचार पत्र की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही हैं। यूपीए सरकार ने उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी नामित किया। शोभना भरतिया को ‘बिजनेस वूमन ऑफ द ईयर’ 2001, ‘नेशनल प्रेस इंडिया अवॉर्ड’ 1992, ‘बिजनेस वूमन अवॉर्ड’ और ‘द इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड’ आदि मिल चुके हैं।

Show More

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button