राष्ट्रिय
UP : आजम खान की यूनिवर्सिटी MAJ का लिया जाएगा जायजा, कमिटी का गठन
SD24 News Network
नई दिल्ली : मोहम्मद अली जौहर युनिवर्सिटी के मामले की तफसीली जायजा लेने के लिए नेशनल इत्तेहाद मंच की 12 लोग की टीम 14 मार्च 2020 को रामपुर जायगी और वहां पर एक हफ्ता रुक कर फैक्ट फाइंडिंग करेगी और उस रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार के सामने सामने पेश करेगी।
टीम मे शामिल नाम।
(1) इस्माईल बाटलीवाला(समाज सेवक)
(2) नाथूराम बौध्द(एडवोकेट)
(3) अफसर मंसूरी(डाक्टर)
(4) रामलखन चौरसिया(समाज सेवक)
(5) मुहम्मद बशारत ख़ान(पत्रकार)
(6) श्याम जी बौध्द(एडवोकेट)
(7) कमलेश चौधरी(समाज सेवक)
(8) नदीम सिद्दीक़ी(एडवोकेट)
(9) शमशाद ख़ान(एडवोकेट)
(10) वसी अहमद(एडवोकेट)
(11) आफताब ख़ान(समाज सेवक)
(12) ज़ीशान हैदर मलिक(समाज सेवक)
रामपुर के लोगो से इस टीम का साथ सहयोग देने की अपील इस्माईल बाटलीवाला इन्होंने की है ।