अंतरराष्ट्रीय

दिल्ली दंगो के बाद अमेरिका में हिन्दुओं से भेदभाव-बदसुलूकी, ड्राईवर ने कार से उतारा

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुए दंगो ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार रही तुलसी गैबार्ड ने एक ट्वीट कर अमेरिका में हिंदुओ के साथ हो रहे भेदभाव का जिक्र किया। दरअसल दिल्ली दंगो के बाद अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय मूल की डॉक्टर और कश्मीरी हिंदू महिला ने दावा किया है कि उसे फेसबुक पर एक पोस्ट मिली जिसमे दावा किया था कि उसके साथ उबर की टैक्सी में बहुत बुरा बर्ताव हुआ है।

महिला का दावा है कि विदेशी मीडिया में हिंदुओ के खिलाफ चलाई जा रही खबरों का नतीजा है कि अब अमेरिका में हिंदुओ को गलत नजर से देखा जाने लगा है। उसने इसकी शिकायत उबर से भी की हैं
.@Uber

I saw this post on Facebook today.

Blatantly biased news & anti-Hindu propaganda has real-world consequences for innocent people.#Uber you need to find & fire this driver. #Hinduphobia in America is REAL. pic.twitter.com/MVZXtOIaTV

— Dr. Sheenie Ambardar, M.D. (@DrAmbardar) March 4, 2020

इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तुलसी गैबार्ड ने कहा कि यह सच है अमेरिका में हिंदुओ की खिलाफ नफरत बढ़ती जा रही है। मुझे भी एक नेता होने पर विपक्षी पार्टी और मीडिया द्वारा ऐसे बर्ताव का सामना करना पड़ा है। वहीं लोगो ने तुलसी के ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें कर्म भुगतने का कहा लोगो ने उन्हें दिल्ली दंगो में मरने वाले मुस्लिमो और मस्जिदों को हुए नुकसान कि भी याद दिलाई।

एक यूजर ने लिखा यह सच है हिंदुओ से नफरत बढ़ती जा रही है और हिंदुओ को अब इसका सामना करना पड़ेगा, उनको हिंदू होने पर शर्मिंदा होना पड़ेगा,वह भी सिर्फ हिन्दू गुंडों कि वजह से जिन्होंने मुसलमानों को मारा, मस्जिदे ध्वस्त की और पवित्र क़ुरआन की किताबो को नुकसान पहुंचाया और इसका नतीजा सच्चे हिंदुओ को भुगतना होगा।
आपको बता दे दिल्ली दंगो के अब तक मरने वालो का आंकड़ा 53 हो गया है और आप विधायक अमानत उल्लाह खान ने दावा किया है इस दौरान 19 मस्जिदों को नुकसान पहुंचा गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button