राष्ट्रिय
कर्फ्यू के दौरान ह्यूमन चैन बनाकर हिन्दू लड़कों ने कराई मुस्लिम बहन की शादी
SD24 News Network
कानपुर में एक मुस्लिम बहन की शादी थी. इसी बीच कानपुर में दंगा फसाद और कर्फ्यू शुरू हो गया. घर वालों ने सोचा कि शादी टाल दी जाए. दुलहिन और दुलहा दोनों के घर वाले बड़ी चिंता में थे कि फसाद में शादी कैसे होगी?
दुलहिन के मोहल्ले के हिंदू लौंडों को पता चला कि शादी टलने वाली है. एक लौंडा काफी जादा टाइट हो गया. बोला, गुरु शादी तो होकर रहेगी. अपने कुछ दोस्तों को लिया और पहुंच गया दुलहिन के घर. बोला हम पड़ोसी हैं, हमारे रहते किसी की क्या मजाल जो शादी में व्यवधान डाले. परतापगढ़ से बारात आनी थी. फोन किया गया कि भैया बारात लेकर आ जाओ, लाइन किलियर है.
जब बारात आई तो चिंटू, पिंटू, बबलू, नीरज, पिंकू, रिंकू सब हिंदू लड़के दुललिन के घर से एक किलोमीटर दूर इकट्ठा हुए. बारात आई और लौंडों ने बनाई ह्यूमन चेन, फिर बारात को ह्यूमन चेन के अंदर सुरक्षित लेकर दुल्हन के घर आए. जब तक शादी हुई सब लौंडे वहीं जमे रहे और फिर वापस बारात को सुरक्षित विदा किया.
इस अभियान की अगुआई करने वाले लड़के से पूछा गया कि का हो गुरु? ई सब कइसे? तो गुरु टाइट होकर बोला कि अरे भाई उस लड़की को अपनी आंख के आगे बड़े होते देखा है. हमारी बहन है, उसका दिल नहीं टूटने दे सकते थे. हम तो वही किए जौन हमें ठीक लगा.
दुलहिन बनकर बहन जी ने कहा कि मेरा असली भाई यही है. जो मेरे लिए किया है, कभी जीवन में भूल नहीं पाउंगी. बहन ससुराल से लौटी तो सबसे पहले हिंदुआने में जाकर अपने इन भाइयों से मिली. गणेश शंकर विद्यार्थी के कानपुर में अब भी शम्भुनाथ सुकुल महाराज जैसे महतमा रहते हैं, इसलिए हलके में तो लेना मत.
एक और कहानी सुबह देखी जिसमें एक मुस्लिम युवक का हृदय एक हिंदू भाई को दान किया गया और सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट भी हो गया. तो भइया, यही है असली भारत. अब सोचिए कि ऐसे समाज को कोई गोडसे और जिन्ना का चेला बांट सकता है क्या? संभव नहीं है. यह भारत अपने बनने के साथ भगत और अशफाक को साथ फांसी पर झूलते देख चुका है.
नफरत की खेती करने वालों से कह दो कि अपनी नफरत का ज़हर पीकर जहन्नुम चले जाएं. प्रोटेस्ट वाला पोस्टर सही कह रहा था कि ‘हिंदू मुस्लिम राजी तो क्या करेगा अर्बन नाजी?’
तो जोर से बोलिए जय हिंद!
-( भाषा शैली by Krishna Kant )