राष्ट्रिय
महिला से गैंगरेप के बाद हत्या, मुसलमानों को बदनाम करने की एक और साजिश
नई दिल्ली : कुछ महीनो से मुसलमानों को लेकर लाखो फर्जी झूठ फैलाकर मुसलमानों को हर तरह से बदनाम करने की कोशिस की जा रही है । कभी कोरोना वायरस फैलाए वालों के नाम से बहिष्कार किया जा रहा है, कभी बच्चा चोर के इल्जाम लगाकर भीड़ द्वारा मोब लिंचिंग की जा रही है । कभी विदेशी पाकिस्तानी कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है । कभी शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट करने पर देशद्रोही घोषित किया जा रहा है । यह सभी घटनाएं सामने खुलकर आने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है । लोग सोच रहे है के सोशल मीडिया नहीं होता तो कितने बुरे हालात होते ।ऐसी कई घटनाओं की पोस्ट, विडियो, फोटो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है । मीडिया तो सांप्रदायिक तत्वों के साथ कंधे से कंधा मिलाये खडा है । कुछ साम्रदायिक तत्वों द्वारा नफरत का जहर फैलाया जा रहा है । कुछ दिनों से एक मृत महिला की फोटो डालकर मुसलमानों द्वारा उसका बलात्कार कर ह्त्या करने का कैप्टन देकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ।
16 अप्रैल 2020 को दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार झगड़ा हुआ तो नशे में पुलिसकर्मी पति ने पत्नी के जबड़े पर सोटा मारा, मौत हुई तो खुद पुलिस और एंबुलेंस बुलाई
हिसार. हिसार के सिरसा रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार अलसुबह एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। झगड़े के बाद उसने पत्नी के जबड़े पर सोटे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद ही अपनी ससुराल, पुलिस और एंबुलेंस के पास फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आगे विलाप करते हुए आरोपी विक्रम। पुलिस का कहना है कि विक्रम नशे की हालत में था।
पुलिसकर्मी विक्रम मूल रूप से भिवानी जिले के देवास गांव का रहने वाला है। 5 साल पहले उसकी शादी रिंकू से हुई थी। दोनों का एक साढ़े तीन साल का लड़का है। तीनों हिसार की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। विक्रम की पोस्टिंग जींद में थी। वह जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था।
मंगलवार रात को ड्यूटी से घर आया था। आरोप है कि बुधवार रात को उसने शराब पीई। नशे की हालत में गुरुवार अलसुबह पति-पत्नी का किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिंकू कुर्सी पर जाकर बैठक गई। गुस्से में विक्रम ने चटनी कूटने वाले सोटे से उसके जबड़े पर वार कर दिया। इससे रिंकू की मौत हो गई।
हत्या के बाद विक्रम ने खुद ही अपनी ससुराल फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सिटी थाना एसएचओ विनोद का कहना है कि पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है। अभी कार्रवाी की जा रही है। वहीं रिंकू के परिजनों का कहना है कि इससे पहले झगड़े जैसी कोई बात नहीं हुई थी। यह पहली ही घटना थी।