Connect with us

Uncategorized

आईये जानते है Business Loan कैसे और कहाँ से ले सकते हैं

Published

on

आईये जानते है Business Loan कैसे और कहाँ से ले सकते हैं

SD24 News Network – आईये जानते है Business Loan कैसे और कहाँ से ले सकते हैं

नमस्कार दोस्तो , जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Business Loan किसी भी व्यवसाय का विस्तार करने या कोई नया व्यापार शुरू करने के लिए लेना पड़ता है या हम अपनी जरूरत के हिसाब से Business Loan लेते है ।

Business Loan को हम कई तरह के व्यावसायिक जरूरते या वित्तीय मामलो में सुधार करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर चुनते है । Business Loan आपको एक निश्चित तय ब्याज दर पर मिलता है ,जिसको आपको एक निश्चित तय सीमा के अंदर पर चुकाना होता है ।
अब हम सब आ जाते है अपने बेसिक मुद्दे पर – तो दोस्तो आज मैं आपको Business Loan लेने के लिए भारत मे मौजूद सबसे बेस्ट पाँच ऑप्शन के बारे मे बताऊँगा जिससे आपको भी एक बेहतर Business Loan लेने का विकल्प मिल सके !

मैं आपको यह जितने भी Business Loan लेने के ऑप्शन के बारे मे बताने जा रहा हूँ वो सभी Business Loan ऑप्शन पब्लिक के पर्सनल रेटिंग के अनुसार लिए गए है । तो आइए एक-एक करके उन सभी Business Loan ऑप्शन के बारे मे विस्तार से जानते है ।
SBI Business Loan
हम बात करते है भारत के सबसे बड़े सरकारी व वैश्विक बैंक के बारे में जो Business Loan देती है, तो आइए जानते है इस बैंक के Business Loan से संबन्धित नियम व शर्तो के बारे मे !

अगर बात करे एसबीआई की तो ये बैंक 10 लाख से लेकर 20 करोड़ तक का Business Loan प्रदान करती है । इस रकम को चुकाने के बैंक अपने ग्राहको को समय सीमा 5 साल से लेकर 15 साल तक देती है ,ये समय सीमा रकम के लिहाज से या किस्त के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है ।
यह बैंक आपको अधिकतम 10 लाख तक के लोन पर मात्र 1% ही प्रोसेसिंग चार्ज लेती है । एसबीआई बैंक Business Loan पर 9.05 से लेकर 16.30 (Related to MCLR) तक का ब्याज लेता है ।
यह बैंक ट्रेडिंग , मैनुफेक्चुरिंग और सेवाओ से संबन्धित कंपनी को Business Loan प्रदान करता है ।

HDFC Business Loan
अब हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़े और विकसित प्राइवेट बैंकिंग सर्विसेस के बारे मे जिसका नाम एचडीएफ़सी बैंक है ये बैंक भी Business Loan सबसे तेज़ संक्सन करती है , आइए विस्तार से जानते है इस बैंक के Business Loan से संबन्धित नियम व शर्तो के बारे में !
वैसे तो देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफ़सी बैंक बिज़नस के लिए 50000 से लेकर 50 लाख रुपये तक का Business Loan देती है । यह बैंक Business Loan को अदा करने के लिए आपको 1 साल से लेकर 4 साल तक की अवधि देती है , यह अवधि रकम और किस्त के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है ।
इस बैंक मे आपको बतौर सर्विस चार्ज 2.50% प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी देना होगा । HDFC Bank Business Loan मे आपसे 15.65 फीसदी से लेकर 21.20 फीसदी तक ब्याज लेती है ।
एचडीएफ़सी बैंक से Business Loan लेना बहुत ही आसान और तेज़ है , यह बैंक समय-समय पर अपने ग्राहको के लिए आकर्षक ऑफर भी लाती रहती है ।

Advertisement

RBL Bank Business Loan
अगर आप छोटी अवधि के लिए Business Loan चाहते है तो आपके लिए RBL Bank से Business Loan लेना एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है । यह बैंक आपको Business Loan के रूप मे 10 लाख से लेकर 35 लाख तक का लोन आसानी से दे देती है ।
सबसे खास बात ये है कि इस बैंक मे Business Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नही होती है । इस बैंक से लिया हुआ Business Loan आप 12 से 36 महीने के अंदर चुका सकते है और इस बैंक मे अधिकतम ब्याज दर 16.25 फीसदी का पड़ता है ।

ICICI Bank Business Loan
अब मैं आपको भारत की सबसे ज्यादा Business Loan देने मे शुमार ICICI Bank के बारे मे बताऊँगा ,जो सबसे ज्यादा आकर्षक ब्याज दर व फ्लैक्सिब्ल अवधि देता है । तो आइए जानते है इस बैंक के Business Loan लेने के नियम व शर्तो के बारे मे –
आईसीआईसीआई बैंक आपको 1 लाख से लेकर 40 लाख तक का Business Loan आसानी से Disburse कर देता है , और यह बैंक इस लोन को चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि प्रदान करता है । इस बैंक मे 16.49 फीसदी तक का ब्याज लिया जाता है । आईसीआईसीआई बैंक Business Loan मे 2 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क के साथ-साथ जीएसटी लिया जाता है ।

Axis Bank Business Loan
अब हम बात करेंगे एक और बड़े प्राइवेट बैंकिंग सैक्टर के बारे मे जो हमे आसानी से Business Loan प्रदान करती है , Axis Bank भी बहुत कम समय मे और फ्लैक्सिब्ल ब्याज दर मे Business Loan दे देती है । तो आइए जानते है इस बैंक के Business Loan से संबन्धित नियम व शर्तो के बारे मे –
एक्सिस बैंक 50000 से लेकर 50 लाख तक का Business Loan बहुत ही कम डॉक्युमेंट्स मे प्रदान केआर देती है। यह बैंक आपको Business Loan 1 से 3 साल तक के लिए 16 फीसदी के शुरुवाती ब्याज दर पर देती है ।
इस बैंक का सर्विस चार्ज 1.25 +जीएसटी होता है जो अन्य किसी प्राइवेट बैंक से काफी कम होता है ।
दोस्तो आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी ठीक लगी हो तो Share करके सहमति दर्ज करे ।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
2 Comments

2 Comments

  1. Suivre Téléphone

    February 12, 2024 at 5:50 am

    À l’heure actuelle, les logiciels de contrôle à distance sont principalement utilisés dans le domaine bureautique, avec des fonctions de base telles que le transfert de fichiers à distance et la modification de documents. https://www.mycellspy.com/fr/tutorials/how-remotely-control-another-android-phone-from-my-phone/

  2. Suivre Téléphone

    February 9, 2024 at 5:02 am

    La surveillance des téléphones portables est un moyen très efficace de vous aider à surveiller l’activité des téléphones portables de vos enfants ou de vos employés.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *