राष्ट्रिय
माँ ने चूड़ियाँ बेचकर पढाया, झोपड़ी में रहने वाली बेटी वसीमा बनेगी डिप्टी कलेक्टर
माँ ने चूड़ियाँ बेचकर पढाया, झोपड़ी में रहने वाली बेटी वसीमा बनेगी डिप्टी कलेक्टर
अक्सर आपको ऐसी कहानियां सुनने को मिलती है जिससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है जहां एक रिक्शा चालक की बेटी ने बड़ा कमाल कर दिया है कमाल ऐसा किया कि दुनिया भर के लिए मिसाल बन गया।
जिस रिक्शा चालक से लोग कल तक बात करने से भी कतराते थे या पीछे हटते थे आज वही लोग उस रिक्शा चालक के घर फूल और मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उसकी बेटी ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया है कि बाप भाई और मां का सीना फक्र से चौड़ा हो गया।
महाराष्ट्र के नांदेड के सांगवी गाँव की वासीमा शेख बनेंगी डिप्टी कलेक्टर भाई ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया और वो टॉपर बन गईं वसीमा शेख वसीमा शेख ने MPSC में महिला टापर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान पाया था बहन को दिल से सलाम और ऐसे जांबाज भाई को सैल्यूट