Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

एर्दोगान की नेतागिरी खतरे में है, सोफ़िया का मस्जिद में तब्दील होना संकेत है

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
एर्दोगान की नेतागिरी खतरे में है, सोफ़िया का मस्जिद में तब्दील होना संकेत है
कुछ लोग कह रहे हैं कि तुर्की के म्यूज़ियम को मस्जिद में बदलना सही है क्योंकि पहले वो मस्जिद ही थी. ये एक ख़तरनाक लॉजिक है. ऐसी सोच से हर धर्म के कट्टरपंथियों को बल मिलता है. दुनिया के इतिहास में कई बार एक धर्म के स्थलों पर हमला करके उनको दूसरे धर्म का स्थल बनाया गया है. मथुरा और वाराणसी की मस्जिदों के बारे में संघियों का यही कैंपेन है कि आख़िर वो पहले मंदिर थे तो उनको वापस मंदिर होना चाहिए. ऐसी सोच से दुनिया भर में खून ख़राबा ही बढ़ेगा. इक्कीसवीं सदी में भी यदि आप पंद्रहवीं सदी की घटना को पलटने की सोच रहे हैं तो आप समाज को अंधकार की ओर ढकेल रहे हैं.



जैसे ही किसी देश का लीडर राष्ट्रवाद या धर्म का नाम लेकर सरकारी कदम उठाए आपको फ़ौरन पता करना चाहिए — इसकी नेतागिरी ख़तरे में है क्या? दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन के साथ यही हो रहा है.
तुर्की की अर्थव्यवस्था बदहाल है. इस साल तुर्की की करेंसी, जिसे लीरा कहते हैं, तेरह फ़ीसदी गिर चुकी है. पिछले साल ये बीस फ़ीसदी गिरी थी. उसके पिछले साल भी बीस फ़ीसदी गिरी थी. किसी देश की करेंसी की वैल्यू जब गिरती है तो पूरे देश पर उसका बहुत बुरा असर होता है. एक ओर विदेशी क़र्ज़ की अदायगी और महँगी हो जाती है. और दूसरी ओर विदेश से इंपोर्ट होने वाला सामान और भी महँगा हो जाता है. इससे महंगाई भी बढ़ती है और लोगों की आर्थिक संपन्नता भी कम होती है. यानी ग़रीबी बढ़ती है.



सरकारी आँकड़ों के हिसाब से तुर्की में महंगाई की दर बारह फ़ीसदी है. ये आँकड़ा भी फ़र्ज़ी है. असली दर इससे कहीं अधिक है. पिछले साल तुर्की की सरकार ने महंगाई की दर बीस फ़ीसदी बताई थी. लेकर अमेरिकी अर्थशास्त्री स्टीव हैंक (twitter: steve_hanke) का अनुमान है कि पिछले साल तुर्की में महंगाई की असली दर 43% के आसपास थी. ज़ाहिर सी बात है कि लोगों की आय उस अनुपात में नहीं बढ़ती है जितनी महंगाई बढ़ती है. पिछले साल जो दस हज़ार मिल रहे थे वो आज पाँच हज़ार के बराबर हो चुके हैं.



तुर्की में बेरोज़गारी भी चरम पर है. कल ही तुर्की के Statitical Institute ने बताया कि देश का हर चौथा नौजवान बेरोज़गार है. सरकार के मुताबिक बेरोज़गारी की दर तेरह फ़ीसदी है. ये भी फ़्रॉड आँकड़ा है. दरअसल कोरोनावायरस के दौर में अर्दोगन ने प्राइवेट कंपनियों में छंटनी पर रोक लगा दी है. लेकिन साथ ही सैलरी न देने की इजाज़त दे दी है. तो आज की तारीख में लाखों तुर्क बगैर पगार के घर बैठे हैं लेकिन आँकड़ों में नौकरीशुदा हैं. ज़ाहिर है महीनों बाद ये नौकरी पर नहीं लौट नहीं पाएंगे और आज नहीं तो कल, बेरोज़गार गिने जाएँगे. इसी महीने के आँकड़े बता रहे हैं कि रोज़गार दर 5% घट कर 41% पर आ गई है. यानी पाँच में दो तुर्क ही नौकरीशुदा है.



पिछले तीन-चार सालो से तुर्की में उद्योग और व्यापार में भी काफ़ी मंदी आई है. मुनाफ़ों में भारी गिरावट आई है. विदेश निवेश पीछे हट रहा है. देशी कंपनियाँ भी व्यापार के विस्तार से चूक रही हैं. भवन निर्माण यानी construction industry तुर्की के जीडीपी का दस फ़ीसदी है. ये सेक्टर भी भयानक दौर से गुज़र रहा है. देश में लॉकडाउन करने के बावजूद अर्दोगन की हिम्मत नहीं हुई कि construction पर रोक लगाई जाए. लिहाज़ा कई मज़दूर कोरोना की चपेट में आ गए. इससे मज़दूरों में नाराज़गी है. अर्दोगन के विरोध में प्रदर्शन भी हुए हैं.



2003 में पहली बार चुनाव जीत कर सत्ता हासिल करने के बाद अर्दोगन ने अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए उधार लेकर जम कर पैसा ख़र्च किया. पहले पाँच साल तो अर्थव्यवस्था बढ़ी भी. लेकिन फिर रफ़्तार धीमे होने लगी. आज सरकार और निजी कंपनियों का क़र्ज़ पाँच लाख करोड़ डॉलर हो चुका है. ये रकम देश की जीडीपी का दो-तिहाई है. इसकी अदायगी कर पाना न सरकार और न ही निजी कंपनियों के बस की बात है. तुर्की पर दबाव बन रहा है कि वो International Monetary Fund से उधार लेकर अपनी माली हालत सुधारने की कोशिश करे. लेकिन IMF से लोन लेने का मतलब होगा कि सरकार पर और सरकारी कंपनियों पर होने वाले ख़र्चों में कटौती हो. वो भी अर्दोगन के बस की बात नहीं है. तुर्की में सरकारी भ्रष्टाचार भी चरम पर है. Transparency International के मुताबिक भ्रष्टाचार से लड़ाई में पिछले साल दुनिया के 180 देशों में तुर्की 78 नबंर पर था. इस साल वो गिर कर 91 नंबर पर पहुँच गया. यानी सिर्फ़ एक साल में भ्रष्टाचार ख़ासा बढ़ गया है. 2010 में ये 56 नंबर पर था. यानी दस साल में भ्रष्टाचार लगभग दोगुना हो चुका है.



इन सब कारणों से अर्दोगन का विरोध बढ़ रहा है. पिछले साल तुर्की के सबसे बड़े और सबसे अधिक आबादी वाले शहर इस्तांबुल में मेयर के चुनाव में अर्दोगन की पार्टी AKP की हार हो गई. अर्दोगन ने उस फ़ैसले को मानने से मना कर दिया और चुनाव अधिकारियों पर दबाव बना कर तीन महीने बाद दोबारा चुनाव करवाया. दूसरे चुनाव में तो पार्टी और अर्दोगन को और भी मुंह खानी पड़ी. कई और शहरों में अर्दोगन की पार्टी को बुरी हार मिली है.
पिछले कुछ सालो में अर्दोगन ने देश भर में अपने विरोधियों को जेल भेजना शुरू कर दिया. हज़ारों पत्रकार, यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर, एक्टिविस्ट, वकील, और जजों को भी या तो नौकरी से निकलवा दिया है या जेल में डाल दिया है. तुर्की की न्यायपालिका आज अपनी स्वतंत्रता खो चुकी है. पिछले हफ़्ते Amnesty International के तीन मुलाज़िमों को अदालत ने आतंकवादी घोषित करके जेल की सज़ा सुना दी है.



अब तो आप जान गए कि अर्दोगन ने अचानक क्यों एक संग्रहालय को मस्जिद में तब्दील करने का फ़ैसला ले लिया. ये हमारे मोदीजी के मौसेरे भाई ही हैं.
-अजित साही, वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली
क्या कहता है इस्लाम ?
यह बात सही है क़ुरान में किसी के धार्मिक स्थलों (स्वामी, बिया, सलावत यानी पारसियों के मंदिर, चर्च, यहूदियों का सिनेगॉग ) के तोड़े जाने को गलत करार दिया है।



और अल्लाह ही रोकता है एक से दूसरे को धार्मिक स्थलों को तोड़ने से, ऐसी आयात है (22:40)।
पर सोफ़िया तोड़ा नहीं गया था खरीदा गया था । इसी वजह से तो मुस्लिम जहाँ फतहयाब हुए वहां मंदिर चर्च सब बच गयी। पर मुस्लिम जहाँ हारे जैसे ग्रीस , स्पेन वहां से सारी मस्जिदों को खत्म कर दिया गया। यह साफ़ फ़र्क है इतिहास का । जब पूरी दुनिया ने 1925 में संधि कर लो के अब जो है जैसा रहेगा ,इतिहास में जो हुआ सो हुआ । फिर कम्मुनिस्ट / लिब्रल अतातुर्क को किसने हक़ दिया के मस्जिदें बंद कर दे और मस्जिद को म्यूज़ियम में बदल दे ? अगर आज तुर्की ने 1925 की संधि को मान के 1925 की संधि के वक़्त की Position को बहाल कर दिया है तो पूरी दुनिया को तो खुश होना चाहिए के संधि की क़द्र बढ़ी है ।
-सम्पादक

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *