राष्ट्रिय

बेटे के गर्दन की हड्डी टूटी, चारपाई पर लिटाया 800 किलोमीटर का सफर तय कर लिया

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
ढो रहा है आदमी कांधे पे खुद अपनी सलीब
जिंदगी का फलसफा अब बोझ ढोना हो गया’.
बेटे के गर्दन की हड्डी टूटी है. चल नहीं सकता. पिता ने उसे चारपाई पर लिटाया. चारपाई को बल्ली में बांधा और लेकर देस की ओर चल पड़ा. लुधियाना से निकले थे. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाना था. 800 किलोमीटर का सफर तय कर लिया.


राजकुमार लुधियाना में मजदूरी करते थे. रोटी का संकट हो गया था. कोशिश की लेकिन स्थानीय प्रशासन से मदद नहीं मिली. 15 साल का बेटा चल नहीं सकता था. पिता सरकार तो है नहीं कि मरते हुए को छोड़ दे. वह तो जान जाने तक साथ देगा. पिता राजकुमार ने बेटे को लेकर परिवार सहित पैदल चलने का फैसला किया. साथ में 18 लोग थे, बारी बारी दो दो लोग चारपाई कंधे पर लेकर चल रहे थे.


शुक्रवार शाम को ये लोग कानपुर के आसपास रामादेवी हाईवे पर चल रहे थे. इस तरह चारपाई ले जाते देख किसी पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की तो पिता रोने लगा. अधिकारी ने सभी को खाना खिलाया और वाहन की व्यवस्था करके घर भिजवाया.
अगर इन्हीं अधिकारियों को सरकारों का आदेश होता कि सबको वाहनों से घर पहुंचाया जाए तो यह काम सफलतापूर्वक हो गया होता. करोड़ों लोग अपनी जान ऐसे ही बचा रहे हैं. सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, इससे बचा जा सकता था


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button