Current Affairs

Facebook पर आपत्तिजनक टिप्पणी, युसूफ, नाजिर, इशरत, मनीष गुप्ता गिरफ्तार

Facebook पर आपत्तिजनक टिपण्णी, युसूफ, नाजिर, इशरत, मनीष गुप्ता गिरफ्तार
SD24 News Network
-कन्नौज व गुरसहायगंज में पांच लोगों के विरूद्ध आईटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
कन्नौज : लाॅक डाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भी इन दिनों कोरोना वायरस से खिलाफ जंग छिड़ी है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ रहे हैं। ऐसे ही पांच लोगों के विरूद्ध रविवार को कन्नौज पुलिस एक्शन में नजर आई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर ’’ बापजी’’ आईडी से लगातार अभद्र पोस्ट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने गुरसहायगंज व कन्नौज थाना में चार युवकों को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया है।


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्व लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और सामाजिक सौहार्द से खिलवाड़ कर रहे हैं। रविवार को पुलिस ने ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । जिनमें से एक ’’ बापजी’’ नाम से फेसबुक आईडी पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहा था। आरोपी युवक की पहचान यूसुफ पुत्र जावेद कमर निवासी खलौर मस्जिद के पास हाजीगंज के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी युवक की आईडी पर अभद्र टिप्पणी करने बाले मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 


गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने बाले नादिर खाॅं, इसरत खाॅं व साजिद को गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कन्नौज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी न करें, न सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करें। ऐसा करने बालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button