राष्ट्रिय
भोपाल का स्वास्थ्य विभाग बना कोरोंना वायरस का अड्डा, सभी मामलों के तार इससे जुड़े
SD24 News Network
Health department of Bhopal becomes the hub of Corona virus, all cases are connected to it
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में अब तक कोरोनावायरस के करीब 50 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सिर्फ भोपाल शहर में कुल संक्रमित करीब 110 लोगों में से आधे स्वास्थ्य विभाग से ताल्लुक रखते हैं. अब सवाल उठने लगे हैं कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे में इतनी बड़ी तादाद में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित कैसे हो गए और अब तक सरकार ने इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए क्या किया.
स्वास्थ्य विभाग के हर स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस ने अपनी जद में लिया है. इन अधिकारियों में राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल और स्वास्थ्य निगम के एमडी जे विजय कुमार भी शामिल हैं. स्वास्थ्य महकमे की अतिरिक्त सचिव वीणा सिन्हा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं.
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन भी कई दिनों तक बैठकों में हिस्सा लेती रहीं और उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला. गोविल पर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए जा रहे हैं. जिनमें आरोप लगाया जा रहा है कि इनका बेटा अमेरिका से लौटा है, नतीजा ये हुआ कि ये खुद कोरोना पॉजिटिव हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने पल्लवी जैन गोविल पर लग रहे इन आरोपों की सफाई में एक प्रेस नोट जारी किया जिसके मुताबिक-
उनके पुत्र दिनांक 16/3/2020 को अमेरिका से भारत वापस आये. भारत सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत सर्व प्रथम 10/3/2020 को निम्न 12 देशों के बारे में अधिसूचना जारी की गयी थी- चीन, हांगकांग, कोरिया, जापान, इटली, थाईलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी. 11/3/2020 को जारी किये गए दिशा निर्देशों में जो लोग इटली, ईरान, कोरिया, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी 15/2/2020 के बाद गए थे उन सबको होम क्वारन्टीन में रखने की एडवाइजरी जारी हुई थी. भारत सरकार की किसी भी एडवाइजरी में अमेरिका पर कोई रोक नहीं लगी. पल्लवी जैन गोविल के बेटे का स्वास्थ परीक्षण भारत वापस लौटने पर 16/3/2020 को नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किया गया और वे 30/3/2020 तक अपने निवास पर सेल्फ क्वॉरन्टीन में रहे.
स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर फैज अहमद किदवई ने क्विंट को बताया कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के करीब 48 अधिकारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से कहा था संक्रमित अफसरों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री और इसके ट्रांसमिशन की पड़ताल करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं. जांच के परिणाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. किदवई ने कहा कि प्रभावित व्यक्ति किन लोगों से किस क्रम में मिले और यह कहां से आरंभ हुआ, इसकी ट्रेसिंग आवश्यक है.
जब हमने हेल्थ कमिश्नर फैज किदवई से कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जांच पर अपडेट पूछा तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. इस संबंध में हमने भोपाल के जिला कलेक्टर से कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जांच की अपडेट लेने के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, उनका जवाब आने पर ये स्टोरी अपडेट की जाएगी.
अब तक भोपाल में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 110 के पार पहुंच चुकी है और करीब आधे संक्रमित का संबंध स्वास्थ्य महकमे से ही है. ऐसे में सवाल तो बनता है कि जब एक ही विभाग से इतने सारे मरीजों की संख्या आई है तो अभी तक इसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग क्यों नहीं हुई.