Current Affairsअंतरराष्ट्रीय

Uyghur मुस्लिम कैदियों के शारीरिक अंग निकालकर Corona मरीजों का इलाज कर रहा चीन

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

मुस्लिमो के अंग निकालकर CoronaVirus पीड़ितों का इल्जाज कर रहा है चीन, अब कहाँ है UN ? 
देश के जानेमाने अखबार के पत्रिका वेब पोर्टल में छापी खबर के अनुसार, चीन में इन दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसने Corona Virus पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया। मगर कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिससे चीन की हरकतों पर सवाल उठने लगे हैं। एक Report के अनुसार China Government कैंप में बंद ऊइगर मुस्लिमों (Uyghur Muslims) के Body Part निकालकर Corona Virus पीड़ितों का इलाज कर रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया गया है कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं,जिसमें Corona Virus के पीड़ितों की जान बचाने के लिए किसी के अंग की जरुरत पड़ी और यह अंग बढ़ी आसानी से उपलब्ध हो गया। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले भी सितंबर 2019 में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं, जिसमें Detention centers में मुस्लिमों के साथ बर्बर रवैया अपनाया गया।

नामी खोजी पत्रकार ने लगाया आरोप
रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कुछ ही दिन पहले पहली बार Double transplant के Successful operation का ऐलान किया था। ये Operation 59 साल के एक शख्स की जान बचाने के लिए किया गया था। ये शख्स CoronaVirus के चलते Organ Felior से जूझ रहा था। हालांकि CoronaVirus के कारण सामान्य के मुकाबले Organ demand बेहद हाई होने के बावजूद भी इस शख्स को दोनों ही अंग सिर्फ पांच दिन के भी मिल गए। ऐसी आश्ंका जाहिर की जारी है कि ये अंग ऊइगर मुस्लिमों हैं, जिन्हेंDetention Center में रखा गया है।

Are Uyghur Muslim Organs Being Illegally Removed to Save China’s Coronavirus Patients?@cjwerleman reports on how China is meeting organ transplant demand when the country has a voluntary donor rate of only one for every two million citizenshttps://t.co/cqzHom7q4V

— Byline Times (@BylineTimes) March 10, 2020

Show More

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button