Current Affairsराष्ट्रिय
क्या रेलवे और स्टेशनों में भी लागू है धारा 144 ? : Shaheen bagh target
SD24 News Network
बुलाती है मगर जानेका नई, शाहीन बाग उठाने का नई
क्या रेलवे और स्टेशनों में भी लागू है धारा 144 ? : Shaheen bagh target
नई दिल्ली : Corona Virus को लेकर दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है । इससे बचने के लिए कई तरह की कोशीसे की जा रही है । अपने अपने देश मे सरकारें संरक्षित अभियान चला रही है । वही भारत मे कई जगह धारा 144 लागू कर दिया गया है । इसको लेकर देशभर के उलट-सुलट चर्चाएं हो रही है । कुछ लोग धारा 144 को शाहीन बाग यानी NRC, CAA, NPR विरोधी आंदोलन को दबाने के लिए अपनाया जा रहा हथकंडा है । लोगो ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या रेलवे और स्टेशनों में भी धारा 144 लागू की गई है ? क्या बस और बस स्थानको पर भी धारा 144 लागू की गई है ? क्या शाहीन बाग में रेलवे से ज्यादा लोग आंदोलन कर रहे है ? इन सबका जवाब ‘नही’ है ।
जिस तरह से स्टेशनों और स्थानकों पर नियोजन किये गए है उसी तरह शाहीन बाघ में भी नियोजन होना चाहिए । और सवैंधानिक तरीके से चल रहे आंदोलन को उठवाकर लोगों ला अधिकार ना छीने सरकार इस तरह की मांग भी की जा रही है । जिस तरह का नियोजन रेलवे और रेलवे स्थानको में किया गया उसी तरह से धरना स्थलों पर भी करने की मांग की जा रही है.
Corona Virus को लेकर गंभीर सरकार
आपको बता दें कि, भारत मे 100 से ज्यादा Corona के मरीज पाए गए है, मीडिया रिपोर्ट के निसार दो की मौत हो चुकी है, अन्य का इलाज चल रहा है । गौरतलब हो को 100 लोगो मे एक भी ऐसा व्यक्ति नही है जो भारत मे राह रहा था, मतलब ये भारतीय विदेश से लौटे हुए थे । भारत मे निवास कर रहा एक भी व्यक्ति Corona संक्रमित नही है । और शाहीन बाग के आंदोलन कर रहे लोग भारत से बाहर नही गौए और ना ही यहां कोई विदेश से आया है । लेकिन फिर भी खतरनाक Corona Virus ना फैले इसका पूरा ख्याल रखना जरूरी है ।