12 साल बाद रिहा हुआ फहीम अंसारी में कहा, करकरे ने भी बताया था मैं बेगुनाह हु
Photo and news source kohram news |
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमले के आरोप में 12 साल से जेल में बंद मुंबई का फहीम अंसारी की आखिरकार मंगलवार को रिहाई हो गई। बरेली सेंट्रल जेल से उन्हे रिहा किया गया।
49 वर्षीय फहीम अंसारी ने रिहा होने के बाद कहा, ‘‘अपनी रिहाई के बाद मैं 2 लोगों से मिलना चाहता था, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। मुझे इसका हमेशा अफसोस रहेगा।’’ बता दें कि फहीम अंसारी पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मदद करने के आरोप लगे थे, जिसमें उसे 9 साल पहले बरी कर दिया गया था। हालांकि, उसे दूसरे मामले में काफी समय जेल में गुजारना पड़ा।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद जमीर रिजवी ने बताया कि सोमवार को फहीम पर लगाए जुर्माने की रकम कोर्ट में जमा करा दी गई थी। मंगलवार को रिहाई का आदेश बरेली सेंट्रल जेल पहुंच गया। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।
Loading…