राष्ट्रिय

प्रदर्शन में घुसी दो बुर्कापोश महिलाएं, नकाब उतरा तो ‘पूजा और मानसी’

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
प्रदर्शन में घुसी दो बुर्कापोश महिलाएं, नकाब उतरा तो ‘पूजा और मानसी’
लखनऊ। यहाँ हुसैनाबाद के घंटाघर इलाके में चल रहे नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन में मंगलवार को कुछ संदिग्ध नकाबपोश महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने प्रदर्शन का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।


प्रदर्शनकारी महिलाओं के मुताबिक दो नकाब महिलाओं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की कोशिश के बाद उन्हें पकड़ कर बाहर निकाल दिया गया। इनमे एक महिला ने अपना नाम पूजा और दूसरी ने अपना नाम मानसी बताया। महिलाओं ने बताया कि जब उनके नकाब उतरवा कर देखे गए तो वे गैर मुस्लिम निकली और मुस्लिम भेष रखकर प्रदर्शन में घुसी थीं।
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
फोटो क्रेडिट- जनसत्ता डॉट कॉम
महिलाओं ने बताया कि उक्त महिलाएं शंतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन को बदनाम करने की नीयत से आयी थीं लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और वहां से खदेड़ दिया गया।

वहीँ बुधवार को आल इंडिया ओलेमा काउन्सिल के अध्यक्ष आमिर रशादी लखनऊ के घंटाघर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। आमिर रशादी ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तारीफ़ की।
उन्होंने कहा कि हम इस काले कानून के वापस होने तक इसका डंटकर विरोध करेंगे। रशादी ने कहा कि आज इस कानून के खिलाफ हमारी मां बहिनो को उतरना पड़ा है।
लखनऊ में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहे नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों में सभी धर्मो के लोग शामिल हैं। इस प्रदर्शन में महिलाओं की तादाद प्रतिदिन बढ़ रही है। हालाँकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऐसा बयान नहीं आया है जिसे देखकर लगे कि सरकार नागरिकता कानून पर कोई लचीला रुख दिखाएगी।


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button