Uncategorized
जमानत पर रिहा हुए जुनैद के ह’त्यारे पर चाकुओं से हमला
बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके के एक पार्क में दो हमलावरों ने जुनैद हत्याकांड मामले में जमानत पर छूटे मुख्य आरोपी नरेश पर चाकुओं से वार कर दिया। चाकू उसकी जांघ पर लगा। उसे लहुलुहान हालत में बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल युवक बीके अस्पताल नहीं पहुंचा। इसके चलते पुलिस अभी तक इस मामले में घायल के बयान दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस घायल के बयान मिलने का इंतजार कर रही है।
22 जून 2017 को दिल्ली से पलवल जा रही ईएमयू में सवार 16 वर्षीय जुनैद की झगड़े के दौरान जुनैद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। रेलवे स्टेशन असावटी के प्लेटफार्म पर जुनैद की मौत हो गई थी।
जीआरपी ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर पलवल के गांव भमरौला के नरेश समेत कई अन्य कई लोगों गिरफ्तार किया था। हत्या के इस मामले में मुख्य अभियुक्त नरेश इस समय जमानत पर है।
आदर्श कॉलोनी थाना के अतिरिक्त एसएचओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम नरेश बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में किसी परिचित से मिलने के लिए आया हुआ था।
वह एक पार्क में बैठ कर परिचित के आने का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान वहां अचानक दो युवक आ धमके। दोनों ने आते ही नरेश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
Loading…