Uncategorized
देशभक्ति की उजड्ड परिभाषा गढ़ने की संघी कवायद – रिहाई मंच
रिहाई मंच ने योगी और मोदी सरकारों पर पुलवामा आतंकी हमले से देश में उमड़े दुख और सदमे के माहौल का राजनैतिक इस्तेमाल किये जाने पर कड़ा एतराज जाहिर किया. आरोप लगाया कि आतंकी हमले के बहाने देशभक्ति की उजड्ड परिभाषा गढ़ी जा रही है और उसके उन्मादी चाबुक से पूरे देश को हांके जाने की फिजा तैयार की जा रही है. इससे असहमत लोगों पर देश विरोधी ठप्पा लगा कर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. इसी कड़ी में अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की भी घेराबंदी की जा रही है. यह देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है, देश को असुरक्षित और अस्थिर करने की कोशिश है.
Loading…
Continue Reading