Uncategorized
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में जी जान से लगी है इस्लामिक रिलीफ टीम
केरल में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है, इस बाढ़ में अब तक साढ़े तीन सो से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि केन्द्र सरकार केरल में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, तो वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं जो इस बाढ़ का कारण केरल में बीफ का खाया जाना बता रहे हैं। मजेदार बात यह है कि ऐसे लोग आरबीआई में सलाहकार हैं।
इस सबके बीच इस्लामिक रिलीफ वर्क रिलीफ का सामान लेकर पहुंच गई है, और लोगों की सहायता में जुट गई है। केरल के बाढ़ पीड़ितों के मुताबिक संस्थाओं के बाद अगर कोई हर जगह नज़र आ रहा है तो वो है इस्लामिक रिलीफ वर्क की टीम। इस्लामिक रिलीफ वर्क की टीम पहले भी नेपाल कश्मीर गुजरात तमिलनाडु बिहार में इसी लगन के साथ और बगैर किसी भेदभाव के साथ काम करते देखा गया है,आज के दौर में जहां कुछ लोग अपने फायदे के लिए हिंदु मुस्लिम एकता में दरार डालने का काम करतें हैं मगर ऐसे मौकों पर लोग एक दूसरे की मदद कर समाज मे मिसाल कायम करने का काम करते हैं।
video
आपदा के सताए लोगों की मदद करने में सिक्ख समुदाय भी पीछे नही है। ऐसा ही कुछ खालसा ऐड वालों ने किया है देश के साथ साथ विदेश में सिरिया, इराक, कश्मीर, भी उन्होंने बाढ़, जंग से पीड़ित भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद करके दुनिया में मिसाल कायम करने का काम किया है जो कि अपने आप में एक बड़ा और अमूल्य काम है।
गौरतलब है कि खालसा एड लंबे समय से समाज सेवा में लगा हुआ है, बीते साल खालसा एड संगठन ने ही म्यांमार में सताए गए रोहिंग्या मुसलमानों की मदद के लिये बांग्लादेश में मदद की थी, और उनके लिये लंगर चलाया था। खालसा एंड एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा के काम में लगी रहती है।