Uncategorized

बड़ा खुलासा : विकास दुबे को पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर भेजा था

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
विकास दुबे को पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर भेजा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाम करीब 5:00 बजे कानपूर एसटीएफ टीम इदौर से वाहन द्वारा उज्जैन पहुंची । यहाँ 5:30 बजे पुलिस ने STF के हवाले कर दिया । इस बिच पुलिस ने सुपुर्दगी का विडियो भी बनाया । और विकास दुबे को बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर वाहन में बैठाया ।




आखिर विकास दुबे वाली गाड़ी कैसे बदल गई
फिर एक बार सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार जिसमें विकास दुबे बैठा था वह कार तो टाटा सफारी थी लेकिन चलते-चलते वह टीयूवी कैसे हो गई। क्या वाकई ऑनलाइन रोड पर कोई कनवर्टर लगा हुआ था या किसी फिल्म एनीमेशन की तरह था कि हॉलीवुड की फिल्मों में चलते-चलते गाड़ियां बदल जाती हैं। आपने आमिर खान की धूम फिल्म तो देखी होगी कैसे उसकी गाड़ी बदलती रहती है लेकिन वह एक फिल्म है। और गाड़ी का बदल पाना तो मुश्किल है।




एसटीएफ की टीम उसे कानपुर लेकर आ रही थी। लेकिन उसी रास्ते से मीडिया को रोक दिया गया। इस फर्जी इनकाउंटर को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत की जो जनता है वह इस एनकाउंटर की कहानी अपने आप समझ सकती है अगर ना समझ में आए तो इसकी कोई दवाई नहीं है। जो पुलिस कहानी सुना रही है वह बहुत पुरानी है कि भागने की कोशिश की। कि उसने यह किया उसने वह किया इस तरीके की तमाम यह कहानी पहले की हो चुकी है।




After car overturned, #VikasDubey tried to snatch Police weapon & attempted to flee after which there was retaliatory fire by Police in which he was injured. He was declared dead after being taken to hospital. We'll issue official statement soon: UP ADG law & order Prashant Kumar pic.twitter.com/L5IH7hqID3

— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020

लेकिन जिस वक्त विकास दुबे को कानपुर ले जाया जा रहा था और जिस गाड़ी में विकास दुबे को बिठाया गया वह गाड़ी टाटा सफारी थी। कुछ रिपोर्टरों ने कार का पीछा किया लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया और फिर उन पत्रकारों के पास उस गाड़ी की फुटेज आ गई थी लेकिन जब बाद में खबरें आई कि गाड़ी पलट गई और विकास दुबे भागने की कोशिश की। तब घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो वहां गाड़ी टीयूवी थी।




Few minutes before #vikasDubeyEncounter in #Kanpur , he was seen travelling in Tata Safari car but after few minutes the car gets changed to TUV 300. #UPPolice thoda toh smart bano. pic.twitter.com/xnxejkKOt5

— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 10, 2020

सवाल यह है कि आखिरकार यह गाड़ी कैसे बदल गई या फिर सोची समझी साजिश थी जोकि सुबह से यह चर्चा चल रही है। रिपोर्ट खबरों से निकलकर सामने यह खबरें आ रही हैं कि जैसे यह सब कुछ सोची समझी साजिश हो। एक बात तो स्पष्ट है कि जो जानकारी इस खबर से निकल कर आ रही हैं उससे बिल्कुल जाहिर होता है कि यह एक फेक एनकाउंटर है। क्योंकि विकास दुबे जिस गाड़ी में बैठा था जब वह गाड़ी चलते चलते ही बदल गई।




यह 2020 है यहां कुछ भी मुमकिन है। विकास दुबे को लेकर इतनी सारी खबरें आई कि जहां कार पलटी वहां रोड पर ना तो कोई निशान या खरोच है ना वहां कोई गड्ढा है तो कार पलट कैसे गई नाही कार पर कोई ज्यादा निशान आए हैं। टोल प्लाजा पर भी फुटेज मिला है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और उस फुटेज में विकास दुबे को टाटा सफारी कार में ले जाया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button