Uncategorized
सर्वे : इन तीन राज्यों में होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ़, जानिये किसकी बनेगी सरकार
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन तीनों ही राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है. एबीपी न्यूज़ अगले साल यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इन तीनों चुनावी राज्यों का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल कर रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 2019 से पहले का सबसे बड़ा सर्वे किया है. ओपिनियन पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. शिवराज से पहले बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 और लोकसभा की 11 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा किया था. डॉ रमन सिंह 7 दिसंबर 2003 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
राजस्थान में विधानसभा की 200 और लोकसभा की 25 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 120 और कांग्रेस ने 56 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था. वसुंधरा राजे सिंधिया 2003-2008 तक राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वसुंधरा राजे से पहले कांग्रेस के अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे. साल 1993 से हर पांच साल बाद राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी की सरकार चुनाव हार जाती है.
Loading…
loading…