Connect with us

How To

सल्तनतें उस्मानिया की ओर तुर्की का पहला कदम ।। The first step of Turkey towards Sultanates Osmania ।।

Published

on

SD24 News Network –
सल्तनतें उस्मानिया की ओर तुर्की का पहला कदम ।। The first step of Turkey towards Sultanates Osmania ।।

सल्तनतें उस्मानिया की ओर तुर्की का पहला कदम ।। The first step of Turkey towards Sultanates Osmania ।।

Copyright contents : 2023 आ गया है, जब से तुर्की ने अल-तुगरल यानी अरतुगरुल ग़ाज़ी ड्रामे के जरिये दुनिया को इस्लामी इतिहास से रूबरू कराया। तब से रजब तैयब एरदुगन के ओर देखने का दुनिया का नजरिया ही बदल गया था।
जैसे जैसे 2023 करीब आता गया वैसे वैसे इस्लाम के छुपे दुश्मन मुल्कों के पैरों तले जमीन खिसकती गयी, उनकी दीवारों में दरारें देखने को मिली। साजिशों के महलों में जलजले महसूस होने लगे।
अब 2023 ने जोर शोर से दस्तक दी और सारी दुनिया की नजरें तुर्की पर टिक गई। अब तुर्की क्या करेगा इसका दुनिया को इंतजार है। रूस यूक्रेन जंग के बीच एरदुगन का पुतिन से मिलना, नाटो को नजरअंदाज करना, गैस को सारे यूरोप में सप्लाई करना जैसे झटके देकर एरदुगन ने इशारे दिए कि वो जरूर कोई बड़ा कांड करने वाले है।
दुनिया का एक वाहिद हुक्मरान तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दूगन ने एक और बयान से इस्लामी दुनिया को इशारा दिया, उन्होंने कहा। पूरी दुनिया की मस्जिद बन्द हो जाये पर तुर्की की मस्जिद कभी बन्द नही होंगी ।
अल्लाह की जात पर भरोसा है, मौत बरहक़ है आनी होंगी तो कोई रोक नही सकता, ये है ईमान वाले मुसलमान,,
तुर्की, डिफेंस की फील्ड में स्वयता की तरफ़ तेजी से क़दम बढ़ा रहा है… कुछ अरसा पहले तुर्की ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया मल्टी रोल ड्रोन फाइटर जेट किज़िल एल्मा बनाकर।
इस फाइटर जेट के लिए तुर्की ने ख़ुद इंजन TE-10,000 बना लिया, और इसके लिए सबसे अहम BVR मिसाइलें तुर्की पहले ही तैयार कर चुका है। 
साथ ही नेवी के लिए ड्रोन्स एयरक्राफ्ट कैरियर डिलीवरी के लिए रेडी है। किज़िल एल्मा के लिए कंप्यूटर सिमुलेशन टेस्ट भी कर लिया गया है ।
साल 2023 के आगाज़ का आग़ाज़ हो चुका है। जल्द ही हमें यह फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर से टेकऑफ़ और लेंडिंग करता दिखेगा।
Copyright Contents, All rights reserved by SD24.
Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Nabhsn

    January 1, 2024 at 1:25 am

    allergy over the counter drugs allergy over the counter drugs doctor prescribed allergy medication

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *