Connect with us

Current Affairs

दुनिया का इकलौता कातिल आफताब, बाकी सब दूध घी से धुले ।। live-in relationship

Published

on

SD24 News Network –
दुनिया का इकलौता कातिल आफताब, बाकी सब दूध घी से धुले ।। live-in relationship
पिछले चार पांच दिन से मीडिया में आफताब और श्रध्दा का डंका ऐसे बज रहा है मानो इस दुनिया मे जुर्म सिर्फ आफताब ने ही किया है । हजारों साल तक कोई कातिल पैदा ही नही हुआ था ।

वैसे हमें कोई घंटा फर्क नही पड़ने वाला, आफताब का इस्तेमाल कर के कितना भी इस्लाम को बदनाम करो, उखाड़ लो जो उखाड़ना है । 
वैसे आप ने कभी मीडिया को इशरत का नाम लेते सुना ? नही ना ? वो इसलिए नही सुना क्योंकि उसका कातिल पुष्पेंद्र शर्मा मुल्ला नही था । मीडिया को उतना पैसा नही मिलता जितना आफताब को हीरो बनाने से मिलता है ।

कल इशरत थी, आज श्रद्धा है, सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी हुए है लिव इन रिलेशनशिप नाम के गलाजत का शिकार । जिसमे एक नाम फिरोज का भी है ।
आफताब ने अपनी लवर श्रद्धा को मार डाला, 
जो आफताब के लिए अपने माँ बाप को छोड़ गई थी। और लिव इन रिलेशनशिप में थे ।
पुष्पेंद्र शर्मा ने अपनी प्रेमिका इशरत का कत्ल कर दिया था । जिस इशरत ने पुष्पेंद्र के लिए अपने मां बाप और अपने मजहब इस्लाम को छोड़ दिया था।

Advertisement

शादी से इनकार करने पर प्रीति शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड फिरोज का बेरहमी से कत्ल कर दिया था ।
लिव इन रिलेशनशिप जैसी गलाजत को देश में आम करने के लिए कानूनी मान्यता दी गयी है ।
अभी तो सिर्फ शुरुआत है, लिव इन रिलेशनशिप व LBGTQ जैसी गलाजत की ।
इस गलाजत को संवैधानिक मन्याता दी गयी है, भारत की पूरी सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक गांठ को छिनभिन्न करके छोड़ेगी…
कुछ लोगों की हवस को मान्यता देने के लिए लिव इन रिलेशनशिप को संवैधानिक मान्यता दी गई, आप मौन रहे, आपको लगता था कि इसकी आग आपके घर तक नहीं पहुंचेगी?
दुनिया का इकलौता कातिल आफताब, बाकी सब दूध घी से धुले ।। live-in relationship

अब संवैधानिक मान्यता प्राप्त लिव इन रिलेशनशिप का परिणाम सामने आ रहा तो बेचैनी क्यों?

Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Onrgak

    January 1, 2024 at 8:39 pm

    generic name for allergy pills walgreen generic allergy pills most recommended allergy medication

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *