Current Affairs
गोबर से नहाकर गोमूत्र पीकर हिन्दू बने जफर शेख के जिंदगी की हुई शुरुआत ।
SD24 News Network –
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शेख जफर के हिंदू धर्म अपनाने के बाद राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने भी हिंदू धर्म अपनाने के लिए शेख जफर का स्वागत किया है। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने यहां तक कि दूसरे धर्मों के लोगों का हिंदू धर्म में स्वागत करने का भी ऐलान किया है.
शेख जफर ने शुक्रवार को मंदसौर में अपना धर्म बदला और अपना नाम बदलकर चेतन सिंह राजपूत कर लिया। मंदसौर में महामंडलेश्वर सरस्वती के नेतृत्व में शेख जफर ने गोबर और मूत्र से स्नान कर स्वयं को पवित्र किया और जप के साथ हिंदू धर्म स्वीकार किया। इस दौरान शेख जफर ने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों का प्रवर्तक है। सनातन धर्म से ही सभी धर्मों की उत्पत्ति हुई है, इसलिए सभी को सनातन धर्म को अपनाना चाहिए। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि शेख जफर का हिंदू धर्म में स्वागत है. हम भोपाल के अन्य धर्मों के मानने वालों से भी अपील करते हैं कि अगर वे सनातन धर्म को वापस अपनाना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत और सम्मान करेंगे. सनातन धर्म में उनका सम्मान है।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है। ईशा और मूसा की उत्पत्ति 1000 से 1500 वर्ष पुरानी है, लेकिन सनातन धर्म की उत्पत्ति इससे कहीं अधिक पुरानी है। सनातन धर्म से ही सभी धर्मों की उत्पत्ति हुई है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति में हमारे समाज के प्रति आस्था और सम्मान है तो हम उसका स्वागत करते हैं। प्राचीन धर्म होने के कारण अन्य धर्मों के लोग हमारे अपने धर्म के अनुयायी हैं और हमारे पूर्वज उनके पूर्वज रहे हैं, इसलिए जो हमारे धर्म को मानता है और हमारे धर्म का पालन करना चाहता है, तो संस्कृति बचाओ मंच उसे बधाई देता है। .
शुक्रवार को मंदसौर के शेख जफर शेख पिता गुलाम मोइनुद्दीन शेख का भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में धर्म परिवर्तन कराया गया. 46 साल के शेख जफर अब चेतन सिंह राजपूत हो गए हैं। महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती अखिल भारतीय पंचायत अखाड़ा महाननिर्वाणी संघ महामंडलेश्वर को एक अनुष्ठान पूजा करके हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता भी उनके घर वापसी की कामना करने मंदिर पहुंचे। उनकी पूजा में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया काफी देर तक साथ रहे।
शेख जफर से चैतन्य सिंह राजपूत बनने के बाद उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका झुकाव हिंदू धर्म की ओर था। इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म की लड़की से शादी कर ली। उनकी पत्नी का नाम शारदा यादव है, जो मराठा समाज से आती हैं. अब तक वे खुद को अधूरा महसूस कर रहे थे, लेकिन अब हिंदू धर्म अपनाने के बाद वे पूरी तरह से हिंदू हो गए हैं। इससे उन्हें शांति की अनुभूति होती है।
चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि घर में खुला माहौल है और देश के संविधान के मुताबिक हर कोई अपनी मर्जी से किसी भी धर्म में आस्था रख सकता है. इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और अगर है तो वह कट्टरता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सभी सनातनी लोग थे, लेकिन बाद में वे अलग-अलग धर्मों में बस गए। उनका शुरू से ही हिंदुत्व से गहरा लगाव रहा है। इस वजह से उन्होंने खुद को अधूरा महसूस किया। लेकिन अब धर्म परिवर्तन के बाद वह पूरी तरह से हिंदू हैं और शिव की भक्त भी हैं।
Continue Reading