Current Affairs
कांग्रेस के भोंपू इमरान को नहीं पता ? आज़म खान को कांग्रेस ने ही जेल ….
SD24 News Network – कांग्रेस के भोंपू इमरान को नहीं पता ? आज़म खान को कांग्रेस ने ही जेल ….
कांग्रेस स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी पर टिका टिप्पणियों दौर चल पडा. एक तरफ सोशल मीडिया पर बीजेपी का खूब विरोध हो रहा है तो कांग्रेस का भी कम नहीं हो रहा. जनता कांग्रेस के कार्यकाल को नहीं भूल पायी और ना मोदी सरकार के कार्यकाल से खुश नजर आती है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक द्वारा आज़म खान के लिए दबी आवाज उठाई जा रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर लिख रहे है. “कांग्रेस का भोंपू इमरान प्रताप गढ़ी आज कल आजम खान से बहुत हमदर्दी दिखा रहा है ।” मतलब साफ़ है. एक मुस्लिम को आज़म खान के खिलाफ खडा कर के आज़म खान को जेल भिजवाया और दुसरे मुस्लिम को खडा कर आलोचना करवा रही है कांग्रेस. यानी इसमें सारे उसलानो को लड़ते झगड़ते दिखाया गया कांग्रेस और सपा दोनों दूध की धूलि है आपस इ तो मुल्ले लड़ रहे है.
यह खबर 21 Jul 2019 को ABP न्यूज़ ने प्रकाशित की थी..
रामपुर के कांग्रेस नेता फैजल खान की अगुवाई में आज कई लोग लखनऊ पहुंचे और राजभवन जाकर गवर्नर राम नाईक से भेंट की. आजम खान पर लगे आरोपों की जांच के लिये अखिलेश यादव ने भी 21 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई है.
नई दिल्ली: यूपी में कांग्रेस आजम खान की गिरफ़्तारी चाहती है. पार्टी नेताओं और रामपुर के लोगों ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट की. समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को योगी सरकार भू-माफ़िया घोषित कर चुकी है. एक एक कर उन पर लगातार मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं. महीने भर में उनके ख़िलाफ़ 26 केस हो चुके हैं. सारे मामले जमीन पर अवैध क़ब्ज़े के हैं. आजम खान ने खुद को भू-माफ़िया घोषित किए जाने के ख़िलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है. उनका कहना है कि विधानसभा उप चुनाव के लिए उन्हें मुक़दमों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है. उनके सांसद चुने जाने के बाद रामपुर की सीट ख़ाली हो गई है.
रामपुर के कांग्रेस नेता फैजल खान की अगुवाई में आज कई लोग लखनऊ पहुंचे और राजभवन जाकर गवर्नर राम नाईक से भेंट की. इन लोगों ने राज्यपाल से आज़म खान की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की. जिन लोगों ने गवर्नर से मुलाक़ात की, उनमें रामपुर के कुछ किसान भी थे. इन किसानों का आरोप है कि इनकी ज़मीन पर आज़म खान ने ज़बरन क़ब्ज़ा कर लिया. बाद में इसी जमाव पर मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी बनी. ये बात उन दिनों की है जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी.
आजम खान तब राज्य के ताकतवर मंत्री हुआ करते थे. किसानों का आरोप है कि वक़्फ मंत्री होने के नाते आजम ने वक़्फ की जमीनों पर भी कब्जा कर लिया. इन किसानों ने राज्यपाल से कहा कि आजम खान से उनकी जान के खतरा है. इसीलिए उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए. रामपुर के कांग्रेस नेताओं ने गवर्नर को दो पन्नों का मांग पत्र भी दिया. जिसे राम नाईक ने आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है. फैजल खान यूपी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष हैं. आजम खान से उनका छत्तीस का रिश्ता रहा है. फैजल पिछले कई सालों से आजम के ख़िलाफ राजनैतिक लड़ाई लड़ते रहे हैं.
आजम खान खुद रामपुर से लोकसभा के सांसद हैं. उनकी पत्नी तंजीम फ़ातिमा समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद है. आजम के बेटे अब्दुल्ला स्वार टांडा से विधायक हैं. आजम खान पर लगे आरोपों की जांच के लिये अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई है. इसके अध्यक्ष अहमद हसन हैं, जो आजम के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. कल ही इस जांच कमेटी ने रामपुर का दौरा किया था.
Zlokalizuj za pomocą oprogramowania systemowego „Find My Mobile” dołączonego do telefonu lub oprogramowania do lokalizowania numeru telefonu komórkowego innej firmy. https://www.mycellspy.com/pl/tutorials/how-find-my-partner-phone-activity-on-my-phone/
Jak para powinna sobie poradzić, gdy dowie się, że ich współmałżonek zdradza? Warto omówić kwestię tego, czy mąż powinien wybaczyć żonie zdradę.