Connect with us

Current Affairs

सेक्युलरिज्म का दोगला चेहरा ? “आशा है रामराज भी आयेगा” – अलका लांबा

Published

on

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

सेक्युलरिज्म का दोगला चेहरा ? “आशा है रामराज भी आयेगा” – अलका लांबा

SD24 News Network : नई दिल्ली । अयोध्या में श्री राममंदिर का भूमिपूजन पीएम मोदी ने कर दिया है । देशभर में माहौल राममय है । वहीँ सियासी दलों के नेता भी अब राममय हो गए हैं । दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सटीक और सामयिक बात कही है । उन्होंने पीएम मोदी के चुनाव में मुद्दों पर कमेंट किया है । अलका लांबा ने कहा है कि पीएम मोदी के मुद्दे साफ़ थे और उन पर बहुमत मिला । वहीँ अलका लांबा ने यह भी कहा कि आशा है कि अब देश में रामराज भी आएगा । अलका के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।



SD24 News Network Network : Box of Knowledge

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – उसके मक़सद और मुद्दे साफ़ थे, वोट माँगा, बहुमत मिला, आज जो हो रहा है उसे रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है, चर्चा हो सकती है तो बस उसे लागू करने के तौर तरीकों पर.चाहे वह #धारा370 हो, #नागरिकताकानून #ट्रिपलतलाक #नोटबंदी, #मंदिरनिर्माण और आगे चल कर #समाननागरिक_संहिता



SD24 News Network Network : Box of Knowledge

एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि -सेकुलर का यह मतलब तो नहीं कि कोई अपना धर्म ही छोड़ दे या फिर उससे सीखे अच्छे सबकों का प्रचार प्रसार भी ना करे, उस पर बात भी ना करे ? मेरे जय #सियाराम कहने से आज दोनों तरफ़ के कटर अंध-भक्तों में बौखलाहट देखी जा सकती है, जिसका मुझ पर कोई असर नहीं होने वाला ..



SD24 News Network Network : Box of Knowledge

अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- आशा करते हैं कि “भगवान राम का मंदिर” ही नहीं बल्कि मंदिर के साथ “देश में राम राज” भी आयेगा. जय सियाराम ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *