SD24 News Network
नई दिल्ली : डेढ़ महीने से चल रहे लॉक डाउन को बढाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है. अब 17 मई तक जारी रहेगा लॉक डाउन. गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी किया कि लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे की अवधि के लिए 4 मई से आगे बढ़ाया जाए। केंद्र सरकार ने दो हफ़्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया है अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन ऐसे ही धीरे धीरे बढ़ता रहेगा आपलोग जून तक कि तैयारी रखो…!
मजदूरों मजबूरों, गरीबों, दुसरे राज्य में फंसे लोगों के लिए बहुत बुरी खबर बताई जा रही है. आपको बता दें की आ भी देश की सडकों पर हजारों मजदूर है जो पैदल चलकर अपने घर जाने के लिए निकले थे आज तक नहीं पहुंचे. उन मजदूरों के लिए यह सबसे बुरी खबर है.
हर ज़ोन में एयर, रेल, मेट्रों, इंटर-स्टेट आवाजाही, जिम, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा, होटल बंद
ग्रीन ज़ोन यानि 130 ज़िलों में 50% क्षमता के साथ बसें चलेंगी। 20 अगर बैठने की क्षमता तो केवल 10 बैठ पाएँगे।
ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को राहत मिलेगी
सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
Ministry of Home Affairs issues order under the Disaster Management Act, 2005 to further extend the Lockdown for a further period of two weeks beyond May 4: MHA pic.twitter.com/Cw4bkdMTFU— ANI (@ANI) May 1, 2020