LockDown : कोल्हापुर के मुस्लिम समुदाय ने की 60 लाख की मदद, मीडिया से खबरे गायब

LockDown : कोल्हापुर के मुस्लिम समुदाय ने की 60 लाख की मदद, मीडिया से खबरे गायब
SD24 News Network
कोल्हापुर : मुस्लिम समुदाय ने की 60 लाख की मदद, मीडिया से खबरे गायब, मीडिया को नहीं मिला पैसा छुपाई खबर
ख़ास बात यह है की मुसलमानों के खिलाफ हज़ारो फर्जी खबरे फैलाने वाली देशद्रोही मीडिया ने खबर प्रकाशित नहीं की । किसी अखबार में नहीं, किसी चैनल पर नहीं । देश के किसी भी कोने में कोई मुस्लिम के खिलाफ खबर चलाने का ज़रा भी मौक़ा मिलता है तो हमारा ज़हरीला मीडिया सैटलाइट से पहले वहां चला जाता है और खबर चला देता है । एंकर चीख चख कर कहते है मुल्ले कोरोना फैला रहे है । पुलिस के फटकार के बाद माई भी मांगते है ।

किसी भी आपदा के समय महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दिल को सुकून देने वाली खबरें सामने आती रही है। पछले में बाढ़ के कारण हज़ारो लोग विस्थापित हो गए थे, कोल्हापुर के मुसलमानों ने लाखो रुपये की मदद के साथ, खाना, पानी, कपड़ा, राशन जैसे जीवनावश्यक वस्तुएं दान करने इ कोई कसार नहीं छोड़ी थी । आ जब दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर है, ऐसे में कोल्हापुर से दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है ।  महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के आय.जी.एम.अस्पताल, इचलकरंजी को मुस्लिम समुदाय की और से 30 लाख रुपये और बैतूल माल कमिटी कोल्हापुर की ओर से 30 लाख आईसीयु यूनिट के लिए निधि देकर मुस्लिम समुदाय ने सराहनीय कार्य किया है । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मीडिया को घेरते हुए कहा की क्या 60 लाख में से 10 लाख मीडिया वालों को देना चाहिए था खबर चलाने के लिए ?
चलो बिकाऊ मीडिया तो हमारा नहीं है, और हम खरीद भी नहीं सकते । एक आप्शन है सोशल मीडिया खूब शेयर करते है, और लाखो लोगों तक यह खबर पहुंचाते है

 ———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *