महाराष्ट्र
अफवाह फैलाने के आरोप में एबीपी मराठी के पत्रकार राहुल कुलकर्णी गिरफ्तार
SD24 News Network
अफवाह फैलाने के आरोप में एबीपी मराठी के पत्रकार राहुल कुलकर्णी गिरफ्तार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा इलाके में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच हजारों मजदूर सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद राज्य सरकार की नींद उड़ गई। घटना को लेकर प्रदेश की उद्धव सरकार पर सवाल उठे, तो तेजी से कार्यवाही शुरू कर दी गई। मामले में फिलहाल एक शख्स व एक रिपोर्टर को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को बांद्रा में हजारों की संख्या में मजदूरों के जुटने के पीछे विनय दुबे नाम के शख्स का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर भीड़ को गुमराह करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, विनय दुबे ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था। उसने अपने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में मजदूरों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए उकसाने के अलावा, 18 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होने का आह्वान भी किया था। साथ ही प्रशासन से मांग की थी कि मजदूरों को घर जाने के लिए ट्रेनें चलाई जाएं। इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ, मराठी न्यूज चैनल ‘एबीपी माझा’ की एक खबर पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, ‘एबीपी माझा’ ने एक खबर चलाई थी, जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को गांव वापस भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यह खबर वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के आधार पर की गई थी।
सर्कुलर में लिखा था, ‘फंसे हुए मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन (Jamsandharan special train) शुरू की जाएगी। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फंसे हुए यात्रियों, अनारक्षित वर्ग के प्रवासी श्रमिकों के लिए जनसाधारण विशेष ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस सर्कुलर में वेस्टर्न रेलवे के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर ए. मल्लेश्वर राय के हस्ताक्षर हैं।
वहीं गलत खबर देने के आरोप में बांद्रा पुलिस ने चैनल के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को भी गिरफ्तार किया है। पत्रकार को उस्मानाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
उधर, वरिष्ठ पत्रकार व जाने-माने न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई ने भी कथित सरकारी पत्र को अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद रेल डिवीजन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जनसाधारण ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके बाद फैली अफवाह ने बाकी काम कर दिया।
फिलहाल महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अफवाह किसने फैलाई, ये पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Continue Reading