हिन्दू वकील ने किया ऐलान, फर्जी केसेस में फंसाए गए मुसलमानों का केस लड़ेंगे FREE

क्या आप एसडी24 के साथ पत्रकारिता करना चाहते है ? तो हमें लिखे socialdiary121@gmail.com
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
नई दिल्ली : आये दिन मुसलमानों पर जुल्म, उन्हें देशद्रोही कहना, पाकिस्तानी कहना, बात-बात पर जेल में ठूंस देना और मुसलमानों के साथ ना-इंसाफी की वारदाते बढ़ी है. काफी हद तक बढ़ चुकी है. इन वारदातों के लिए कई देशों ने भी भारत की आलोचना की है. ऐसे में मुसलमानों के साथ खड़े इक्का दुक्का लोग भी नजर आ रहे है. हाँ एक दो ही, बहुसंख्य लोग तो अंधभक्त बन चुके है. और यह अंधभक्ति भक्तो को अपराधी बना रही है और देश के लिए घातक साबित होगी. और यह बाते सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा बस कुछ महीनो में ही पता चल जाएगा NRC, NPR लागू होने के बाद. क्यूंकि इसके बाद करोडो गैर-मुस्लिम लोगों को विदेशी घोषित किया जाएगा. मुसलमान तो अल्पसंख्य है.

ऐसी हालात में वकील Rohit Pathak ने एक ट्विट कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने लिखा है की, 
“सरकार हाथ-धोकर मुस्लमान भाई-बहनों के पीछे पड़ी हुई है और उन पर फर्जी केस लगाकर जेलों में डाल रही है, इसलिए मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर ये फैसला लिया है कि मुस्लिमों की वकालत बिल्कुल फ्री करुँगा और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए खून-पसीना एक कर दूँगा!”
और  #FreeLegalServiceForMuslim हैशटैग चलाने की अपील भी की है. गौरतलब हो की रोहित पाठक ट्विटर के पुराने यूज़र नहीं है उन्होंने इसी माह में ट्विटर ज्वाइन किया है और वह YOUTUBER भी है. रोहित पाठक की ट्विट के बाद कई लोगों ने उनकी सराहना की है. और कुछ लोगों ने संदेह भी जताया है. सराहना करने वाले लोगों ने क्या कहा क्या लिखा होगा यह बताना जरुरी नहीं क्यूंकि सब जानते ही है के, सराहना किस तरह की गयी होगी. लेकिन संद्ढ़ जताने वाले ट्विट पर ध्यान देना बहुत जरुरी है.

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
वकील Rohit Pathak timeline photo on twitter
bhavnao ko samjho @troll_to_karega इस नाम की ID वाले सज्जन ने रि-ट्विट कर कहा की, 
Replying to @PathakPost and @ShoabKh52286287

“पाठक साहब। चाहे में आपके विचारों से सहमत न भी होऊं लेकिन फ्री में मुस्लिम लोगों के केस लड़ने की आपकी पहल का स्वागत करता हूं। और उम्मीद करता हूँ कि आपका ये ट्वीट केवल पब्लिसिटी स्टंट ना हो और दूसरा आप एक अच्छे वकील भी हों वरना वो बेचारा गरीब आपके फ्री के चक्कर मे केस ना हार जाए।”
कुछ लोगों का मानना है की, यह संदेहजनक भी हो सकता है. लेकिन यह ऐलान शतप्रतिशत सच होगा या झूट होगा इस बात की पुष्टि SD24 News Network नहीं कर सकता. रोहित पाठक ने दूसरा ट्विट कर लोगों से समर्थन माँगा है. उन्होंने अपने दुसरे ट्विट में लिखा,  

Rohit Pathak @PathakPost
“जब से मैंने मुस्लिमों के लिए फ्री कानूनी पैरवी करने का फैसला लिया है, तब से ही मुझे सैकड़ों धमकियाँ मिल चुकी है! वे लोग मुझे गालियाँ दे रहे है और देशद्रोही बोल रहे है. क्या किसी को इंसाफ दिलवाने के लिए लड़ना गुनाह है? कृपया RETWEET करके बताए कि क्या कोई मेरे साथ भी खड़ा है?”
नोट- इस खबर को मुसलमान पूरा पढ़े और तर्क करें क्यूंकि जो भी लोग मुसलमानों के समर्थन में आते है अक्सर मुसलमान उसको सर पर बैठाकर डांस करने लगते है. और कुछ बिना पढ़े लाइक शेयर कर निकल लेते है. मानो यह उनका फर्ज बन गया ओ. और फिर बादमे पछताना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *