SD24 News Network
केंद्र सरकार के विवादित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) समेत 1 दर्जन से अधिक जगहों पर लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले 43 दिनों से लोग प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. इसके साथ ही देश के कई अन्य शहरों लखनऊ, (Lucknow) पटना (Patna), हैदराबाद (Hyderabad), मुंबई (Mumbai), सहित कई जगहों पर भी लोग प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां करीब दो दर्जन जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
- जामिया मिलिया इस्लामिया गेट नंबर 7 (JAMIA Gate No-7)
- शाहीन बाग (Shaheen Bagh)
- जामा मस्जिद गेट नंबर 1 (Jama Masjid)
- बल्लीमारान मुख्य सड़क पर दैनिक साइलेंट प्रोटेस्ट (Ballimaran Road)
- प्रति दिन कैंडल मार्च नई बस्ती से जामिया मिलिया इस्लामिया गेट नंबर 7 (Basti)
- पुलिस स्टेशन के सामने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Metro Station)
- वज़ीराबाद ग़ाली नं 9 अफ़गान चौक (Vajirabad)
- चंदबाग (मुस्तफाबाद) (Chand Bagh)
- ईदगाह (क़स्साबपुरा) (Eidgah)
- मुस्तफाबाद बृजपुरी की पलिया (Brujpuri)
- खुरेजी (Khureji)
- सीलमपुर (Silampur)
- जफराबाद (Zafarabad)
- तुर्कमान गेट (Turkman Gate)
- कर्दमपुरी (Kardampuri)
- खजूरी खास (Khajuri Khas)
- सुंदर नगरी (Sundar Nagri)
- घर रानी मालवीय नगर (Malviy Bagar)
- बेरी वाला बाघ आजाद बाजार (Azad Bazar)
- जामुल मेट्रो फाटक नं 1 (Jamula)
- नई बस्ती से जामिया विश्वविद्यालय तक दैनिक कैंडल मार्च (New Basti)
शाहीन बाग प्रदर्शन (Shaheen Bagh Protest) को पार्टियों ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए मुद्दा भी बना लिया है. जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, शाहीनबाग (Shaheen Bagh) सहित अन्य जगहों पर हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में दिल्ली में एक सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘बटन (EVM) तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.’ इससे पहले भी शाह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं.’