राष्ट्रिय

CAA के फायदे गिनाने वाला इतिहासकार इरफान हबीब के हाथों मरम्मत होते होते रह गया

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
एक और चमन केरला गोवरनर आरिफ़ खान  CAA के फायदे बताते हुए मशहूर इतिहासकार #इरफान_हबीब के हाथों मरम्मत होते होते रह गया ।।
केरला गवर्नर CAA के फ़ायदे गिना रहा था वहाँ इतिहासकार इरफान हबीब सर से जब नहीं रहा गया तो वह स्टेज पर चढ़ आये और बोले कि तुम APJ #कलाम को कोट मत करो बल्कि #गोड्से को कोट करो ,, इस क्रम में वह गवर्नर आरिफ की तरफ बढ़े लिहाज़ा सुरक्षा गार्डों से धक्का मुक्की भी हो गयी
देश मे पहली बार दलालों को पर्याप्त इज़्ज़त मिल रही है .. … आज फिर कड़ी निंदा.
केरल के राज्यपाल सुरक्षा गार्ड द्वारा विश्व प्रसिद्ध इतिहास शोधकर्ता प्रोफेसर इरफान हबीब पर दुराचार की निंदा करते हैं … और प्रा इरफान हबीब सर को बधाई!
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सीएए का समर्थन करते हुए इतिहास के झूठे रिकॉर्ड दे रहे थे। उस समय इरफ़ान हबीब ने उन्हें मंच से खटखटाया, “आप कलाम का ज़िक्र करने के बजाय गोडसे का हवाला दिया करो हैं। यह स्पष्ट रूप से कहा गया है। तब प्रो उसे रोकने के दौरान इरफान हबीब के साथ आरिफ मोहम्मद खान के सुरक्षा गार्ड द्वारा  दुर्व्यवहार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *