एसडी24 न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई पवई में रहने वाली सीचा वाजपेयी ने पिज़्ज़ा आर्डर किया था. पिज्जा की क्वालिटी से नाराज उस लड़की ने शिकायत करते हुए रिफंड के लिए अप्लाई किया था. अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर सर्च इंजिन पर कस्टमर केयर से संपर्क किया. तब वहीँ एक फ्रॉड ने उसे एक लिंक भेजा और उस लिंक को ओपन कर फॉर्म फिलअप करने को कहा. जिस तरह से उस लड़की को बताया गया उसने सारे इंस्ट्रक्शन फॉलो किय्व जिसके बाद कुछ सेकंड में UPI द्वारा उसके अकाउंट से 27 हजार रुपये डेबिट हो गए. इसकी शिकायत पुलिस में की गयी पुलिस ने IPC सेक्शन 420 और IT एक्ट सेक्शन 66C) और (D) के तहत मामला दर्ज किया.
Loading…