Uncategorized
मोदी ने मुसलमानों को दिया ये तोहफा, तो भड़के साधू
देश की सत्ता पर एक बार फिर काबिज़ होने के बाद पीएम मोदी ने अपनी छवि बदलने की कोशिश में है उन्होंने मुस्लिमो पर भी योजनाए शुरू करने का एलान किया है.इसी को लेकर काशी के साधु संत भड़क गए है.अब काशी के साधु-संतों ने सरकार से एक नई मांग कर दी है.अखिल भारतीय संत समिति ने अल्पसंख्यक के नाम पर 5 करोड़ मुसलमानों को स्कॉलरशिप देने के केंद्र सरकार के फैसले का वि’रोध किया है.
संत समाज का कहना है कि देश के 8 ऐसे राज्य हैं,जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं.तो क्या इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक माना जाएगा और उन्हें अल्पसंख्यकों वाले अधिकार मिलेंगे?आपको बता दे कि ईद के मौके पर 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के रूप में देने का केंद्र सरकार का तोहफा काशी के संत समाज को रास नहीं आ रहा है.इसलिए काशी के संत समाज ने केंद्र सरकार सहित संबंधित विभाग-मंत्रालय को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक की परिभाषा पूछी है,क्योंकि 8 राज्यों में हिंदू भी बतौर अल्पसंख्यक गुजर-बसर कर रहे हैं.
जानिये जापान में जबरन सेक्स को क्यों नहीं माना जाता बलात्कार
संतो का कहना है कि अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए बीजेपी सरकार के मन में अल्पसंख्यकों के प्रति उमड़े प्रेम का ही नतीजा था कि ईद के दिन अल्पसंख्यक समुदाय के 5 करोड़ छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवृति) देने का ऐलान किया गया.सरकार की इसी मंशा पर अखिल भारतीय संत समिति ने अपने पत्र के जरिए सवाल खड़ा किया है,जिसमें उन्होंने न केवल मौजूदा सरकार से अल्पसंख्यक की परिभाषा पूछी है.
संत समाज का कहना है कि भारत के आठ राज्यों (जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, लक्षद्वीप, नगालैंड, अरुणांचल प्रदेश और मणिपुर) में हिंदू भी अल्पसंख्यक हैं.ये ढाई प्रतिशत से लेकर 38 प्रतिशत तक ही यहां हिंदू हैं.तो क्या इन 8 राज्यों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सरकार की ओर से दी जानी वाली सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर चुनाव के दौरान अल्पसंख्यक आयोग से मांग की है कि राज्यवार अल्पसंख्यक की परिभाषा राज्यवार तय करके बताइए और हम सरकार से यही मांग कर रहे हैं.इसलिए सरकार छात्रवृति अल्पसंख्यकों को बांटे हमें खुशी है,लेकिन उसमें आठ राज्यों के अल्पसंख्यक हिंदू भी शामिल हों और सुप्रीम कोर्ट के तय मापदंडों का पालन हो.
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा हजयात्रा से सब्सिडी हटा लेने के बाद से ही सरकार को अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान विरोधी माना जा रहा था. जाहिर तौर पर इस डैमज कंट्रोल के लिए मोदी पार्ट-2 ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को खुश करने के लिए 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृति के तोहफे की घोषणा ईद पर कर दी. जिसपर संत समाज अब मुखर होकर सामने आने लगा है. 8 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा का मुद्दा गरमाने लगा है.
Continue Reading